×

'किसी को शॉट लगाते देख अच्छा लग रहा है, IPL ऑक्शन जो आ रहा है', बटलर ने कैमरन ग्रीन से लिए मजे

IPL के मिनी ऑक्शन को लेकर दुनियाभर के क्रिकेटरों में जबरदस्त उत्साह है जिसकी एक झलक 17 नवंबर को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड पहले ODI में देखने को मिली।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 18, 2022 8:58 AM IST

IPL 2023 के लिए मिनी ऑक्शन 1 महीना दूर है लेकिन क्रिकेट जगत में अभी से ही ये सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है। क्रिकेट के जानकार और फैंस अभी से मिनी ऑक्शन को लेकर अपनी राय देना शुरु कर दिए हैं। मिनी ऑक्शन को लेकर दुनियाभर के क्रिकेटरों में भी जबरदस्त उत्साह है जिसकी एक झलक 17 नवंबर को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले वनडे इंटरनेशन मुकाबले में देखने को मिली।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान 31वें ओवर में इंग्लिश कप्तान जोस बटलर मिनी ऑक्शन को लेकर ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को छेड़ते नजर आए। बटलर ने ये बात लियाम डॉसन को सुनाते ही कही। कैमरन ग्रीन जब लियाम डॉसन की गेंदों पर बड़े शॉट लगाने की कोशिश कर रहे थे तो विकेट के पीछे खड़े बटलर कहने लगे- किसी को शॉट लगाते हुए देखकर अच्छा लग रहा है।” अगली गेंद पर जब ग्रीन ने डिफेंस किया तो बटलर कहने लगे- बड़ी नीलामी आ रही है।”

गौरतलब है कि IPL 2023 का मिनी ऑक्शन कोच्चि में 23 दिसंबर को होगा जिसमें ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) पर सभी फ्रैंचाइजी की नजरें लगी होंगी। कैमरन ग्रीन को पावर हिटिंग के लिए जाना जाता है और मिनी ऑक्शन में अगर उन पर करोड़ों की बोली लगती है तो किसी को भी हैरानी नहीं होगी।

 

TRENDING NOW

सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर के तीन T20 मैचों की सीरीज में 23 वर्षीय ग्रीन ने दो धमाकेदार अर्धशतक जड़े थे। ग्रीन के बल्ले से ये पारियां सलामी बल्लेबाज के तौर पर आईं थी। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि मिनी ऑक्शन में इस धाकड़ ऑलराउंडर पर कितना पैसा बरसता है।