×

बिग बैश लीग- गाबा में आज ब्रिसबेन हीट और होबार्ट हरीकेंस की टक्कर

प्वाइंट्स टेबल में ब्रिसबेन हीट चौथे और होबार्ट हरीकेंस 5वें नंबर पर

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - January 10, 2018 11:54 AM IST

© Getty Images
© Getty Images

बिग बैश लीग के 24वें मुकाबले में बुधवार को ब्रिसबेन हीट और होबार्ट हरीकेंस की टक्कर होगी। मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2.10 पर शुरू होगा। ये मुकाबला बेहद ही कड़ा होगा क्योंकि ये दोनों ही टीमें अच्छे बल्लेबाजों से भरी पड़ी हैं। साथ ही दोनों टीमों में अच्छे गेंदबाज भी हैं। प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो ब्रिसबेन हीट चौथे नंबर पर है जबकि होबार्ट हरीकेंस एक स्थान नीचे पांचवें नंबर पर है। ऐसे में इस मैच में जीत या हार दोनों ही टीमों को ऊपर या नीचे लुढ़का देगी।

ब्रिसबेन हीट
ब्रैंडन मैक्कलम की कप्तानी में खेल रही ब्रिसबेन की टीम पिछले दो मुकाबले जरूर जीती है लेकिन इस मुकाबले में उसके लिए परेशानी खड़ी हो सकती है। दरअसल ब्रिसबेन के स्टार बल्लेबाज क्रिस लिन काफ इंजरी के चलते 3 हफ्ते के लिए बाहर हो गए हैं। ऐसे में ब्रिसबेन की ओपनिंग पर सीधे तौर पर असर पड़ना तय लग रहा है। वैसे इस टीम में जो बर्न्स और बेन कटिंग जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैं लेकिन अब तेज शुरुआत की पूरी जिम्मेदारी ब्रैंडन मैक्कलम पर आ गई है।

होबार्ट हरीकेंस
अपने पहले दो मैच हारने के बाद होबार्ट हरीकेंस ने जबर्दस्त वापसी की है। होबार्ट हरीकेंस ने अपने पिछले तीन मैच जीत प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर जगह बना ली है। होबार्ट हरीकेंस की ताकत उसके ओपनर डार्सी शॉर्ट हैं जो जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे हैं। डार्सी शॉर्ट ने 5 मैच में 56.80 के औसत से 284 रन बनाए हैं, वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। गेंदबाजी में होबार्ट के लिए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। आर्चर ने 5 मैच में 8 विकेट झटके हैं और उनका इकॉनमी रेट महज़ 6.60 है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/dinesh-chandimal-kusal-mendis-returns-in-sri-lanka-odi-squad-for-bangladesh-tri-series-677092″][/link-to-post]

TRENDING NOW

कौन सी टीम मज़बूत?
जॉर्ज बेली की कप्तानी में खेल रही होबार्ट हरीकेंस की टीम हमेशा ब्रिसबेन हीट पर भारी पड़ी है। इन दोनों टीमों के बीच कुल 10 मैच हुए हैं जिसमें होबार्ट को 6 जीत मिली है जबकि ब्रिसबेन को 4 मैचों में जीत हासिल हुई है। पिछले 5 मैचों में होबार्ट हरीकेंस ने 3 मैच जीते और 2 गंवाए हैं।