×

ड्वेन ब्रावो के टी20 में 400 विकेट पूरे, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

बिग बैश लीग में होबार्ट हरीकेंस के खिलाफ झटके 28 रन देकर 5 विकेट

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - December 21, 2017 4:10 PM IST

© Getty Images
© Getty Images

टी20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की तूती बोलती है। बल्लेबाजी में क्रिस गेल धमाका मचाते हैं तो गेंदबाजी की बात करें तो ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का जादू चलता है। बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनीगेड्स के लिए खेल रहे ड्वेन ब्रावो ने सीजन के पहले ही मैच में अपनी गेंदबाजी का जादू दिखाया। ब्रावो ने होबार्ट हरीकेंस के खिलाफ 4 ओवर में सिर्फ 28 रन देकर 5 विकेट झटके। 5 विकेट लेने के साथ ही ब्रावो के टी20 क्रिकेट में 400 विकेट भी पूरे हो गए और वो टी20 में ये कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

आपको बता दें ड्वेन ब्रावो टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके नाम 400 विकेट हैं। वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा हैं, जो टी20 में 331 विकेट ले चुके हैं। आपको बता दें ड्वेन ब्रावो ने टी20 में 24.44 के औसत से 5403 रन भी बनाए हैं, उनके नाम 19 अर्धशतक हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/big-bash-league-2017-18-melbourne-renegades-need-165-runs-to-win-against-hobart-hurricanes-671973″][/link-to-post]

TRENDING NOW

ब्रावो के ‘पंजे’ में फंसी होबार्ट हरीकेंस टीम
ड्वेन ब्रावो ने होबार्ट हरीकेंस के बल्लेबाजों को अपने पहले ही ओवर से परेशान करना शुरू कर दिया था। ब्रावो ने अपने पहले ही ओवर में स्लोअर गेंद पर एलेक्स डूलन को फंसाया। डूलन 26 रन पर ब्रावो का शिकार बने। इसके बाद ब्रावो ने एक और जोड़ी को तोड़ा। ब्रावो ने खतरनाक साबित हो रहे मैक्डरमट को 34 रनों पर आउट किया। अपने आखिरी ओवर में ब्रावो ने 3 विकेट लिए। उन्होंने आर्चर, बॉयस और मैथ्यू वेड को पैवेलियन लौटाया। ब्रावो मेलबर्न रेनीगेड्स के सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने अपने करियर में दूसरी बार 5 विकेट हासिल किए।