×

बिग बैश लीग- एंड्र्यू टाय के 'पंजे' में फंसे मेलबर्न स्टार्स, पर्थ की लगातार दूसरी जीत

एंड्रयू टाय ने 23 रन देकर 5 विकेट लिए

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - December 26, 2017 5:10 PM IST

© Getty Images
© Getty Images

बिग बैश लीग में पिछले साल की विजेता पर्थ स्कॉर्चर्स का जबर्दस्त प्रदर्शन जारी है। पर्थ स्कॉर्चर्स ने अपने दूसरे मुकाबले में भी आसानी से जीत हासिल की। पर्थ स्कॉर्चर्स ने अपने घरेलू मैदान पर मेलबर्न स्टार्स को 13 रनों से हरा दिया। पर्थ की इस जीत में एक बार फिर एंड्रयू टाय हीरो रहे, जिन्होंने अपने 4 ओवर में महज 23 रन देकर 5 विकेट लिए। पर्थ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हिल्टन कार्टराइट के अर्धशतक(58) के दम पर 20 ओवर में 142 रन बनाए। जवाब में मेलबर्न स्टार्स की टीम 20 ओवर में 129 रन बनाए।

टाय के आगे मेलबर्न की ‘टांय-टांय फिस्स’!
मेलबर्न स्टार्स पर सबसे पहला हमला तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने किया, जिन्होंने तीसरे ओवर में बेन डंक को 6 रन पर आउट किया। इसके बाद एंड्र्यू टाय मोर्चे पर आए और एक ही ओवर में पीटर हैंड्सकॉम्ब- ल्कूय राइट के अहम विकेट ले उड़े। पावर प्ले खत्म होने तक हाय रिचर्डसन ग्लेन मैक्सवेल का विकेट भी ले उड़े। पहले मैच में शानदार पारी खेलने वाले ऑलराउंडर मार्कस स्टोयनिस भी 13 रन बनाकर टाय की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद रॉब क्विनी और जेम्स फॉकनर ने अच्छी साझेदारी की, लेकिन 16वें ओवर में एक गलतफहमी ने इस साझेदारी को भी तोड़ दिया।

 

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/rohit-sharma-is-better-batsmen-than-virat-kohli-in-limited-overs-feels-sandeep-patil-673474″][/link-to-post]

TRENDING NOW

स्लॉग ओवर्स में पर्थ के हर गेंदबाज ने कसी हुई गेंदबाजी की। खासकर टाय ने मैच के आखिरी ओवर में जॉन हेस्टिंग्स और एडम जंपा को आउट कर अपने 5 विकेट पूरे कर लिए। एंड्रयू टाय मौजूदा बीबीएल में सबसे ज्यादा 9 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। पिछले मैच में एंड्र्यू टाय ने अपने नाम हैट्रिक भी की थी और कुल 4 विकेट लिए थे। अब बॉक्सिंग डे पर खेले गए टी20 मैच में टाय ने एक पारी में 5 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत का क्रिसमस गिफ्ट दिया।