×

साथी खिलाड़ी पर समलैंगिक टिप्‍पणी करने पर क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने मार्कस स्‍टोइनिस पर की कार्रवाई

मार्कस स्‍टोइनिस को दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने 4.80 करोड़ खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 5, 2020 9:59 AM IST

ऑस्‍ट्रेलिया की टीम के ऑलराउंडर मार्कस स्‍टोइनिस के खिलाफ साथी खिलाड़ी पर समलैंगिक टिप्‍पणी करने के मामले में 7,500 रुपये का जुर्माना लगाया है. मार्कस स्‍टोइनिस ने बिग बैश लीग के मैच के दौरान विरोधी टीम के खिलाड़ी के खिलाफ यह टिप्‍पणी की थी.

बीबीएल के मेलबर्न स्‍टार्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच मैच के दौरान शविवार को यह मामला सामने आया. स्‍टोइनिस मेलबर्न स्‍टार्स के सदस्‍य हैं. उन्‍होंने विरोधी टीम के केन रिचर्ड्सन के खिलाफ निजी टिप्‍पणी की थी.

पढ़ें:- IND vs SL: जानें कब और कहां देखें भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मुकाबला

क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया की तरफ से बताया गया कि मार्कस स्‍टोइनिस ने सीए के कोड ऑफ कंटक्‍ट के लेवल-2 का उल्‍लंघन किया है, जिसके तहत खिलाड़ी को सस्‍पेंड करने तक का प्रावधान है. हालांकि क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने स्‍टोइनिस पर ज्‍यादा कठोर कार्रवाई नहीं की.

स्‍टोइनिस ने अपनी गलती स्‍वीकार कर ली, जिसके बाद मामला यहीं खत्‍म कर दिया गया. उन्‍होंने कहा, “मैं उनके साथ उलझ गया और मामला काफी आगे बढ़ गया. मुझे तुरंत ही अहसास हुआ कि मैंने गलती की है. लिहाजा मैंने उनसे उसी वक्‍त माफी मांग ली थी. मेरी गलती के लिए जो मुझे सजा दी गई है मैं उसे स्‍वीकार करता हूं.”

पढ़ें:- पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले ‘स्विंग के सुल्तान’ इरफान पठान ने क्रिकेट को कहा बाय-बाय

ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व बल्‍लेबाज साइमन कैटेज ने मार्कस स्‍टोइनिस को हल्‍की सजा दिए जाने का विरोध किया. आईपीएल 2020 के दौरान मार्कस स्‍टोइनिस दिल्‍ली कैपिटल्‍स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे. दिल्‍ली ने उन्‍हें 4.80 करोड़ खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया है.

TRENDING NOW