×

Big Bash League: पहली ही गेंद पर आउट हुए Aaron Finch, एलेक्‍स कैरी की टीम ने 60 रन से जीता मैच

29वें Big Bash League के मुकाबले में Melbourne Renegades vs Adelaide Strikers आमने सामने थी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 5, 2021 5:42 PM IST

बिग बैश लीग (Big Bash League 2020-21) के 29वें मुकाबले ऑस्‍ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्‍तान एरोन फिंच (Aaron Finch Golden Duck) पहली ही गेंद पर आउट हो गए. फिंच के गोल्‍डन डक के चलते उनकी टीम मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades vs Adelaide Strikers) को एलेक्‍स कैरी (Alex Carey) की कप्‍तानी वाली एडिलेड स्‍ट्राइकर्स के सामने 60 रन से करारी शिकस्‍त झेलनी पड़ी.

एडिलेड स्‍ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में 171 रन ठोक दिए. इसके बाद लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी मेलबर्न रेनगेड्स 111 रन पर ही ऑलआउट हो गई.

एडिलेड की तरफ से मध्‍यक्रम के बल्‍लेबाज जैक वेदरलैंड ने 25 गेंदों पर 200 से अधिक की स्‍ट्राइकरेट से 50 रन ठौक दिए. इसके अलावा रियान गिब्‍सन ने नाबाद 31 गेंदों पर 43 रन और मैट रेनशॉ ने 28 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली. मेलबर्न के इमाद वसीम और केन रिचड्सन को दो-दो विकेट मिली.

लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी मेलबर्न की टीम को हैरी कोर्नवे ने पहली ही गेंद पर झटका दिया. कप्‍तान एरोन फिंच (Aaron Finch Golden Duck) स्‍क्‍वेयर लेग पर शॉट लगाने के प्रयास में विकेट के पीछे लपके गए.

TRENDING NOW

दूसरे सलामी बल्‍लेबाज मेकेंजी हार्वे ने सर्वाधिक 29 गेंदों पर 34 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा विकेटकीपर सैम हार्पर ने 30 गेंदों पर 31 रन बनाए. अन्‍य कोई बल्‍लेबाज रन बनाने में ज्‍यादा योगदान नहीं दे पाया. एडिलेड स्‍ट्राइकर के पीटर सिडल और वेस एगर को तीन-तीन विकेट मिले। डेनी ब्रिग को दो और राशिद खान ने एक विकेट निकाला.