×

BBL 2020: डेविड मलान को‍ बिग बैश लीग से मिला बड़ा ऑफर, इस टीम से खेलते आएंगे नजर

बिग बैश लीग के आगामी सीजन की शुरुआत साल के अंत में होने जा रही है.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 19, 2020 5:34 PM IST

इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान बिग बैश लीग (BBL) के आने वाले सीजन में होबार्ट हरीकेंस से जुडेंगे। सितंबर में साउथैम्पटन में खेली गई टी20 सीरीज में अच्छा करने के बाद मालन ने आईसीसी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था।

PAK vs ZIM: जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ सीरीज से शोएब मलिक की छुट्टी, PCB ने बताई ये वजह

इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने कहा, “बिग बैश लीग को विश्व की बेहतरीन टी20 लीगों में गिना जाता है। मैं हरीकैंस के साथ करार कर खुश हूं। मुझे ऑस्ट्रेलियाई खेल के काम करने का तरीका पसंद है और मैं ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के सामने खेलने का लुत्फ लेता हूं।”

TRENDING NOW

IPL 2020: चोटिल अमित मिश्रा की जगह दिल्ली कैपिटल्स स्क्वॉड में शामिल हुआ कर्नाटक ये लेग स्पिनर

टीम के मुख्य कोच एडम ग्रिफिथ ने कहा है कि मलान टीम में अच्छे से फिट हो जाएंगे। उन्होंने कहा, “मैं इस बात को लेकर खुश हूं कि मलान जैसा प्रतिभाशाली और अनुभवी खिलाड़ी हमारी टीम में आ रहा है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वह टी-20 प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। मुझे उम्मीद है कि वह वही प्रदर्शन कर हरीकेंस के साथ दोबारा दोहरा सकें। जब वह मिडिलसेक्स के लिए खेल रहे थे तब मैंने उनके साथ कुछ समय बिताया था और मैं कह सकता हूं कि वह हमारी टीम में फिट बैठेंगे।”