×

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, टीम के स्टार गेंदबाज टूर्नामेंट से हुए बाहर

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज संदीप शर्मा टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - May 1, 2025 7:41 PM IST

Sandeep Sharma Ruled Out from IPL: आईपीएल का 50वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह जंग राजस्थान के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह में जारी है. इस मुकाबले के शुरू होने से पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज संदीप शर्मा चोट की वजह से आईपीएल से बाहर हो गए हैं.

संदीप शर्मा के टूर्नामेंट से बाहर होने की जानकारी राजस्थान रॉयल्स की कप्तान कर रहे रियान पराग ने दी. पराग ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर फैंस को यह बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि संदीप शर्मा की उंगली फ्रैक्चर हो गई है इस कारण ही वह आईपीएल के बचे सीजन से बाहर हो गए हैं.

संदीप शर्मा आईपीएल से हुए बाहर

संदीप शर्मा की उंगली टूट गई है. हालांकि उनके किस उंगली में चोट आई है फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है लेकिन वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. संदीप शर्मा राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी क्रम का अहम हिस्सा थे. वह टीम के लिए लगातार बेहतर प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे थे. संदीप का टूर्नामेंट से बाहर होना राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़ा झटका है.

संदीप शर्मा के जगह आईपीएल के बचे मुकाबले के लिए कौन सा खिलाड़ी लेगा अभी इसका ऐलान भी नहीं किया गया है. हालांकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में संदीप की जगह राजस्थान के प्लेइंग 11 में आकाश मधवाल को शामिल किया गया है.

TRENDING NOW

दो दिन में दो स्टार हुए आईपीएल से बाहर

आईपीएल में पिछले दो दिन में दो बड़े सितारे चोट की वजह से बाहर हुए हैं. बुधवार को पंजाब किंग्स के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी उंगली फ्रैक्चर की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हुए थे. अब आज राजस्थान रॉयल्स के स्टार गेंदबाज संदीप शर्मा भी उंगली की इंजरी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं. राजस्थान का खेमा यही उम्मीद करेगा कि संदीप जल्द से जल्द पूरी तरह से रिकवर हो जाए और अगले सीजन में धमाकेदार आगाज करें.