×

IPL रिस्टार्ट से पहले RCB को लगा बड़ा झटका, घातक गेंदबाज हो सकता है बाहर

आईपीएल 2025 के रिस्टार्ट से पहले आरसीबी को बड़ा झटका लग सकता है. टीम के खूंखार गेंदबाज चोटिल हो गए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - May 11, 2025 7:15 PM IST

Big Blow for RCB: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिल्स के बीच आईपीएल के 58वें मुकाबले के बीच सुरक्षा कारणों की वजह से मैच को रोक दिया गया था. भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी के बीच आईपीएल को एक सप्ताह के रिए सस्पेंड भी कर दिया गया था. हालांकि सीजफायर की घोषणा के बाद जल्द ही आईपीएल के आगाज होने की चर्चा चल रही है.

इन चर्चाओं और आईपीएल के रिस्टार्ट से पहले आरसीबी के लिए बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है. दरअसल, टीम के सबसे घातक तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड आईपीएल के बचे मैचों यानि पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं.

हेजलवुड टूर्नामेंट से हो सकते हैं बाहर

ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार जोश हेजलवुड आईपीएल 2025 के बचे मुकाबलों से सीधे बाहर हो सकते हैं. हेजलवपड कंधे की चोट से परेशान चल रहे हैं. इस चोट की वजह से ही वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 3 मई को हुए मुकाबले में भी बाहर रहे थे.

अगर आईपीएल बीच में सस्पेंड नहीं होता तो भी जोश हेजलवुड कम से कम 4 मैचों से बाहर हो सकते थे. ऐसे में अब आईपीएल के रिस्टार्ट होने से पहले भी हेजलवुड के पूरी तरह फिट होने को लेकर संशय बरकरार है. ऐसे में आरसीबी के लिए यह बैड न्यूज है और हेजलवुड टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं.

TRENDING NOW

चोट से जूझते रहे हैं हेजलवुड

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब ऑस्ट्रेलिया का यह खूंखार गेंदबाज चोट की वजह से परेशान नजर आ रहा है. आईपीएल 2025 के पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भी जोश हेजलवुड चोटिल थे. अपने चोट की वजह से वह इस सीरीज के कुछ मैच से भी बाहर रहे थे. हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जोश हेजलवुड की चोट पर ज्यादा चिंता नहीं व्यक्त की है. उन्हें भरोसा है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के पहले जोश हेजलवुड फिट हो जाएंगे और टूर्नामेंट में गेंद से जमकर कहर बरपाएंगे.