This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IND vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट के दौरान टीम इंडिया के फैंस को भला बुरा कहने वाले को पुलिस ने धर दबोचा
बर्मिंघम पुलिस ने गिरफ्तार हैशटैग के साथ शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘गिरफ्तार। बर्मिंघम में सोमवार को टेस्ट मैच के दौरान नस्लीय, अपमानजनक व्यवहार की शिकायत पर 32 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।"
Written by Vanson Soral
Last Published on - July 9, 2022 3:29 PM IST

बर्मिंघम। भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच के दौरान भारतीय प्रशंसकों के साथ नस्लवादी दुर्व्यवहार के आरोपों के बाद बर्मिंघम पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस व्यक्ति की उम्र 32 साल है और पुलिस ने पूछताछ के लिए उसे हिरासत में ले लिया है।
बर्मिंघम पुलिस ने गिरफ्तार हैशटैग के साथ शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘गिरफ्तार। बर्मिंघम में सोमवार को टेस्ट मैच के दौरान नस्लीय, अपमानजनक व्यवहार की शिकायत पर 32 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उसे पूछताछ के लिए हिरासत में रखा गया है।’’
#ARREST | A 32-year-old man has been arrested for a racially aggravated public order offence after reports of racist, abusive behaviour at the test match in #Birmingham on Monday. He remains in custody for questioning. pic.twitter.com/ROp6PVUsUz
— Birmingham Police (@BrumPolice) July 8, 2022
कई भारतीय प्रशंसकों ने चौथे दिन के खेल के दौरान अन्य प्रशंसकों के नस्लीय बर्ताव की जानकारी सोमवार रात ट्विटर पर साझा की थी। उन्होंने दावा किया कि ब्रिटेन के कुछ प्रशंसकों ने उनके प्रति नस्ली टिप्पणी की।
इंग्लैंड ने यह टेस्ट सात विकेट से जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर की थी। वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस के एक प्रवक्ता ने ‘स्काई स्पोर्ट्स न्यूज’ को बताया, ‘‘हमने बर्मिंघम में टेस्ट मैच में नस्लवादी, अपमानजनक व्यवहार की खबरों की आपराधिक जांच शुरू कर दी है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ वहां जो हुआ हम वह समझने के लिए एजबेस्टन के अधिकारियों के साथ संपर्क कर रहे हैं। हम इस तरह की नस्लवादी भाषा या इशारों को सुनने वाले किसी भी व्यक्ति को आगे आने के लिए प्रोत्साहित कर रहे है और वीडियो फुटेज के माध्यम से उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे है।’’
आगे ऐसे मामलों से निपटने के लिए वारविकशर ने एजबेस्टन स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय के दौरान ‘फुटबॉल क्राउड-स्टाइल स्पॉटर्स (दर्शकों की तरह मौजूद रहने वाले जांचकर्ता)’ को तैनात करने का फैसला किया। ये अधिकारी ऐसी घटनाओं की जानकारी देंगे।’’
TRENDING NOW
एजेंसी- पीटीआई भाषा