×

'बांग्लादेशी खिलाड़ियो का बर्ताव हमारी समस्या नहीं लेकिन भारत U19 टीम ने जो किया वो...'

फाइनल में भारत को हराकर बांग्‍लादेश ने अंडर-19 विश्‍व कप 2020 अपने नाम किया.

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - February 11, 2020 7:16 PM IST

भारत के पूर्व टेस्ट स्पिनर बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप (ICC Under-19 World Cup 2020) में बांग्लादेश के हाथों हारने वाले भारतीय टीम के व्यवहार की आलोचना की है। मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे को धक्का देते और हाथापाई करते नजर आए।

बांग्लादेश ने रविवार को भारत को तीन विकेट से हराकर पहली बार विश्व कप खिताब अपने नाम किया था जबकि भारतीयी टीम पांचवीं बार खिताब जीतने से चूक गई थी।

पढ़ें:- 31 साल बाद वनडे में क्‍लीन स्‍वीप हुआ भारत, जानें कब-कब टीम इंडिया के साथ हुआ ऐसा

बेदी ने मिड डे अखबार से बातचीत केे दौरान कहा, “आप खराब बल्लेबाजी करते हो। खराब गेंदबाजी करते हो। खराब फील्डिंग करते हो। यह सब चलता है क्योंकि यह खेल का हिस्सा है लेकिन मैदान के अंदर विपक्षी खिलाड़ियों के साथ धक्का मुक्का करना अशोभनीय है। इस उम्र की मासूमियत बिल्कुल नहीं दिख रही थी।”

पढ़ें:- सहवाग ने बताया आखिर क्यों वनडे सीरीज में हुआ टीम इंडिया का सफाया, इन्हें ठहराया जिम्मेदार

TRENDING NOW

भारत के लिए 67 टेस्ट और 10 वनडे खेल चुके बेदी ने कहा कि बांग्लादेश के खिलाड़ियो का कैसा बर्ताव था, यह हमारी समस्या नहीं थी लेकिन हमने उनके साथ जो किया वह गलत था।