×

टी-20 (प्रैक्टिस मैच): द. अफ्रीकी महिला टीम ने बोर्ड प्रेसीडेंट XI को हराया

भारत के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - September 22, 2019 7:18 PM IST

दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय दौरे की शुरुआत सकारात्मक तरीके से करते हुए रविवार को दूसरे टी-20 अभ्यास मुकाबले में बोर्ड अध्यक्ष एकादश को 83 रन से शिकस्त दी।

पढ़ेें: भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्‍लेबाजी,टीम में कोई बदलाव नहीं

पहला अभ्यास मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 174 रन बनाने के बाद भारतीय पारी को महज 91 पर समेट दिया।

लेग स्पिनर लुस ने 17 रन देकर तीन विकेट लेकर बोर्ड अध्यक्ष एकादश के मध्यक्रम को झकझोर दिया। शबनम इस्माइल ने 11 रन देकर तीन और अयाबोंग खाका ने सात रन देकर दो विकेट लिए।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर लिजेली ली ने 10 चौके और एक छक्के की मदद से 48 गेंद में 65 रन की पारी खेली। उन्होंने तजमिन ब्रिट्स (20 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की।

आखिरी के ओवरों में मिगनोन डु प्रीज ने 18 गेंद में 40 रन की तेज तर्रार पारी खेली जिन्हें नांदिने डि क्लार्क (29) का साथ मिला और दोनों ने स्कोर को 170 के पार पहुंचाया।

भारत के लिए तरन्नुम पाठक ने 23 रन देकर दो विकेट जबकि पूजा वस्त्रकार ने 32 रन देकर एक विकेट लिया।

पढ़ें: एन श्रीनिवासन की बेटी रूपा का TNCAअध्यक्ष बनना तय

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बोर्ड एकदश की शुरुआत बेहद ही खराब रही। टीम ने तीसरे ओवर तक एमडी थिरुशकामिनि (दो), युवा खिलाड़ी शेफाली वर्मा (शून्य), वनिता वीआर (चार) और कप्तान सुषमा वर्मा (शून्य) के विकेट गंवा दिए। इस समय टीम का स्कोर सिर्फ छह रन था।

TRENDING NOW

भारती फुलमानी(23) और मानसी जोशी (20) ही बोर्ड एकादश के लिए कुछ रन जुटा सके। दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम भारत के खिलाफ 24 सितंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के अलावा तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज भी खेलेगी।