×

Border Gavaskar Trophy: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल, हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, कब और कहां फ्री में देखें मैच ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. यह मुकाबले पर्थ, एडिलेड, ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए यह मुकाबले काफी अहम हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - November 16, 2024 3:51 PM IST

Border Gavaskar Trophy IND VS AUS Full schedule: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की शुरुआत होगी. दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. यह मुकाबले पर्थ, एडिलेड, ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज अपने नाम की है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से यह सीरीज काफी अहम है. भारत को अगर फाइनल खेलना है तो उसे इस सीरीज में 4-0 से जीत दर्ज करनी होगी.

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल:

पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर, पर्थ क्रिकेट स्टेडियम, पर्थ (भारत में सुबह 7:50)

दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर, एडिलेड ओवल, एडिलेड (भारत में सुबह 9:30)

तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर, गाबा स्टेडियम, ब्रिस्बेन (भारत में सुबह 5:50)

चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न (भारत में सुबह 5:00)

पांचवां टेस्ट: 3-7 जनवरी (2025), सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी (भारत में सुबह 5:00)

हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो दोनों टीमों ने 107 मैचों में एक दूसरे का सामना किया है. 107 मैचों में से भारत ने 32 मुकाबले जीते हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 45 बार जीत दर्ज की है. 29 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं, वहीं 1 मैच टाई पर समाप्त हुआ था.

कब और कहां होगा प्रसारण ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच का प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार पर की जाएगी. मैच का लाइव ब्लॉग और मैच से जुड़ी खबरें आप Cricketcountry.com/hi/ पर पढ़ सकते हैं.

फ्री में कैसे देख सकेंगे मैच ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर मुफ्त में देख सकते हैं. हालांकि यह सुविधा सिर्फ डीडी फ्री डिश और अन्य डीटीटी उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगी. केबल टीवी या DTH प्लेटफॉर्म जैसे डिशटीवी, एयरटेल डिजिटल टीवी और टाटा प्ले पर यह सुविधा नहीं होगी.

दोनों टीमों का फुल स्क्वाड:

भारत: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर.

रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क