×

मैं उस शब्द का इस्तेमाल...आईपीएल में चौके-छक्के के बारिश के बीच क्यों नाराज हुए सुनील गावस्कर ?

उन्होंने कहा कि टी-20 में बल्लेबाज ऐसी बल्लेबाजी कर रहे हैं, जैसे नेट्स में अंधाधुंध बल्ला घुमाते हैं, य़ह कुछ हद तक मनोरंजन है, लेकिन इसके बाद यह बहुत ज्यादा है. मैं उस शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहता

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - April 21, 2024 12:04 AM IST

नई दिल्ली. आईपीएल 2024 में चौके और छक्के की बरसात हो रही है. आईपीएल 2024 का आधा सीजन अभी बीता भी नहीं है और अब तक 600 से ज्यादा छक्के लग चुके हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस सीजन धुंआधार बल्लेबाजी की है और तीन बार 250 प्लस का आंकड़ा पार किया है. आईपीएल में गेंदबाजों की जमकर धुनाई हो रही है. पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने गेंदबाजों की धुनाई के बीच आईपीएल में एक बड़ा बदलाव करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि आईपीएल में बांउड्री छोटी है और इसे बढ़ाया जा सकता है.

सुनील गावस्कर ने दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान कहा है कि टी-20 क्रिकेट में अगर वह बदलाव करना चाहेंगे तो वह बाउंड्री बड़ी करना चाहेंगे. उन्होंने कहा कि बाउंड्री को बड़ा किया जा सकता है चाहे वह दो से तीन मीटर ही हो. उन्होंने कहा कि बल्लेबाज ऐसी बल्लेबाजी कर रहे हैं, जैसे नेट्स में अंधाधुंध बल्ला घुमाते हैं, य़ह कुछ हद तक मनोरंजन है, लेकिन इसके बाद यह बहुत ज्यादा है. मैं उस शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहता, लेकिन सीमाओं को 3-4 मीटर तक बढ़ाया जाना चाहिए, इससे फर्क पड़ेगा.

इस सीजन 600 से ज्यादा छक्के लगे

आईपीएल 2024 के 35 मैच में 600 से ज्यादा छक्के लग चुके हैं. पिछले सीजन पहले 30 मैच में 440 छक्के लगे थे, मगर इस सीजन ने पिछले सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच में ही कुल 71 बाउंड्री लगे, जिसमें 40 चौके और 31 छक्के शामिल थे. इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी मैच में 81 बाउंड्री लगे थे, जिसमें 43 चौके और 38 छक्के शामिल थे.

TRENDING NOW