×

अब हेलमेट पहनकर गेंदबाजी करेंगे गेंदबाज?

बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के बल्लेबाज बेन रोहरर ने की मांग

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - December 28, 2017 4:32 PM IST

ओटागो के  तेज गेंदबाज वॉरेन बार्न्स ने पहना हेलमेट © Getty Images
ओटागो के तेज गेंदबाज वॉरेन बार्न्स ने पहना हेलमेट © Getty Images

ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश में सिडनी थंडर के बल्लेबाज बेन रोहरर ने गेंदबाजों को भी हेलमेट पहनाने की मांग कर डाली है। दरअसल बुधवार को ब्रिसबेन हीट के खिलाफ मुकाबले में रोहरर अपने ही साथी खिलाड़ी कैलम फर्ग्युसन के शॉट पर जख्मी हो गए थे, जिसके बाद रोहरर ने गेंदबाजों की सुरक्षा के लिए मास्क या हेलमेट की मांग की है। बेन रोहरर ने चोट लगने के बाद कहा, ‘अगर बल्लेबाज इतनी तेज शॉट खेलेंगे तो ऐसा होता रहेगा। अंपायरों ने हेलमेट पहनना शुरू कर दिया है, जो कि अच्छी बात है। बल्लेबाज भी हेलमेट पहनते ही हैं, ऐसे में मुझे लगता है कि अब गेंदबाजों को भी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनाना होगा।’

आपको बता दें पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट के दौरान ओटागो के तेज गेदबाज वॉरेन बार्न्स ने गेंदबाजी के दौरान सिर पर हेडवीयर पहना था। रोहरर को लगता है कि आने वाले वक्त में गेंदबाजों को ऐसा ही हेडवीयर पहनना होगा, क्योंकि बल्लेबाज का तेज शॉट किसी भी गेंदबाज के सिर पर लग सकता है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/big-bash-2017-18-brisbane-heat-vs-sydney-thunder-callum-fergusons-fiery-shot-injured-ben-rohrer-watch-video-673750″][/link-to-post]

TRENDING NOW

ल्यूक फ्लेचर के सिर पर लगी गेंद
इसी साल इंग्लैंड में खेली गई नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ था। हादसे में गेंदबाज के सिर पर गेंद लगी और जिसके बाद लगभग 30 मिनट तक खेल नहीं हो सका। ये हादसा बर्मिंघम और वॉर्विकशायर के मैच के दौरान हुआ। दरअसल, बर्मिंघम की पारी का चौथा ओवर ल्यूक फ्लेचर फेंक रहे थे। इसी दौरान जब उन्होंने गेंद फेंकी तो बल्लेबज सैम हेन ने गेंदबाज की तरफ बेहद तेज शॉट खेला, शॉट इतना तेज था कि फ्लेचर को कुछ समझ नहीं आया और गेंद उनके सिर पर जा लगी। हालांकि ल्यूक फ्लेचर की जान बच गई लेकिन ये भी सच है कि इस हादसे में उनकी जान भी जा सकती थी।