×

इस विश्व कप में गेंदबाज मैच का पासा पलट सकते हैं- लसिथ मलिंगा

‘‘क्रिकेट बल्लेबाजों का खेल हो गया है लेकिन गेंदबाज मैच का पासा पलट सकते हैं। वे विकेट लेकर मैच जीत सकते हैं।’’

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - May 28, 2019 1:53 PM IST

आईसीसी विश्व कप के वार्म अप मुकाबलों में हार झेलने वाली श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को टीम के टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। मलिंगा का मानना है कि अपनी गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका सभी टीमों को परेशान करने का माद्दा रखती है।

दिग्गज मान रहे हैं कि इस विश्व कप में बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिलेंगे और बल्लेबाजों का बोलबाला रहेगा। मलिंगा का मानना है कि टीम के बल्लेबाज भले ही अपनी टीमों को बड़ा स्कोर दे रहे हों लेकिन इस विश्व कप में रनों के प्रवाह के बावजूद गेंदबाज मैचों का पासा पलटने वाले साबित होंगे।

पढ़ें:- ‘हालात के अनुरूप ढलने के लिए गेंदबाजी मशीन का इस्तेमाल करेंगे’

मलिंगा ने दूसरे और वार्म अप मैच में ऑस्ट्रेलिया से पांच विकेट से हार के बाद कहा ,‘‘क्रिकेट बल्लेबाजों का खेल हो गया है लेकिन गेंदबाज मैच का पासा पलट सकते हैं। वे विकेट लेकर मैच जीत सकते हैं।’’

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले वार्म अप मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 338 रन का स्कोर खड़ा किया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 298 रन का लक्ष्य रखा था। इन दोनों ही मुकाबले में गेंदबाजों पर बल्लेबाज हावी नजर आए थे।

पढ़ें:- वर्ल्‍ड कप में महज 1 विकेट निकालते ही विशेष क्‍लब में शामिल हो जाएंगे मलिंगा

उन्होंने कहा ,‘‘हुनरमंद गेंदबाज हर पिच पर और किसी भी हालात में टीम के लिए फायदेमंद हैं। गेंदबाज में कौशल और खेल के विश्लेषण की समझ होना जरूरी है। उन्हें तेजी से सुधार करना होगा ताकि अपने प्रदर्शन से आत्मविश्वास हासिल कर सकें।’’

आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आखिरी ओवर में मुंबई इंडियंस को जीत दिलाने वाले मलिंगा डेथ ओवर्स में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से हैं।

पढ़ें: ख्वाजा का अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया की श्रीलंका पर आसान जीत

TRENDING NOW

उन्होंने कहा ,‘‘ टीम को मुझसे अपेक्षा रहती है और मुझे भी खुद से यही अपेक्षा रहती है । मुझे मैच विनर बनना है तो विकेट लेने होंगे । मेरे भीतर इसका आत्मविश्वास है ।’’