टी20 ब्लास्ट: डर्बीशायर से जुड़े आयरलैंड के बॉयड रैंकिन
डर्बीशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने टी20 ब्लास्ट के बाकी सीजन के लिए आयरलैंड के तेज गेंदबाज बॉयड रैंकिन को चुना है।
आयरलैंड के तेज गेंदबाज बॉयड रैंकिन टी20 ब्लास्ट के बचे हुए सीजन के लिए डर्बीशायर काउंटी क्लब से जुड़े हैं। बता दें कि रैंकिन साल 2014 में वॉरविकशायर क्लब के लिए इंग्लैंड में टी20 क्रिकेट खेल चुके हैं।
आयरलैंड क्रिकेट ने रैंकिन को टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की इजाजत दे दी है। रैंकिंन 3 अगस्त को नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ मैच के साथ डर्बीशायर के साथ अपना सफर शुरू करेंगे। आयरिश तेज गेंदबाज इस नई चुनौती को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, "मैंने हमेशा टी20 क्रिकेट का आनंद लिया, ये बेहद उत्साहित करने वाला फॉर्मेट है और मैं इसका इंतजार नहीं कर सकता।"
रैंकिन ने आगे कहा, "यहां पहले खेलने की वजह से मैं क्लब से अच्छी तरह से परिचित हूं और मुझे पता है कि समर्थक खिलाड़ियों का पूरा साथ देते हैं, इसलिए उम्मीद है कि हम कुछ अच्छे प्रदर्शन कर सकेंगे और बोर्ड पर जीत दर्ज कर पाएंगे।"
रैंकिन जो कि हाल ही में इंग्लैंड के लिए और उसके खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले दुनिया के दूसरे ( पहले हैं भारत के पूर्व कप्तान इफ्तिखार अली खान पटौदी) क्रिकेटर बने रैंकिन इस लीग को अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप क्वालिफायर की तैयारी की तरह देख रहे हैं। डर्बीशायर क्लब के परफॉर्मेंस डायरेक्टर रिचर्ड होल्डवर्थ भी इस बात को समझते हैं।
उन्होंने कहा, "ये आयरलैंड की पुरुष क्रिकेट के लिए काफी अहम साल है क्योंकि अक्टूबर में टी20 क्वालिफायर खेला जाना है। ये मौका रैंकिन की क्वालिफायर की तैयारियों में जुड़ जाएगा और उसे अगस्त के आखिर तक ले जाएगा, जहां वो यूरो टी20 स्लैम के लिए बेलफॉस्ट टाइटन्स से जुड़ेगा।"
COMMENTS