×

केएल राहुल के सामने बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में खेलेंगे।

केएल राहुल © AFP

भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 1,000 रन पूरे करने से मात्र 121 रन दूर हैं। राहुल अगर शनिवार से वेस्टइंडीज के साथ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 121 रन बना लेते हैं तो वो टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 1,000 रन पूरे करने वाले सातवें भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।

राहुल अगर पहले ही मैच में 121 रन बना लेते हैं तो अपनी 25वीं पारी में ये उपलब्धि हासिल कर लेंगे तो वे पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम के 26 पारियों में बनाए गए 1,000 रन के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 27 पारियों में टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 1,000 रन पूरे किए थे। राहुल के नाम टी-20 क्रिकेट में पहले ही तीन शतक दर्ज है। इसमें से दो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में और एक शतक आईपीएल में है।

टी-20 में ‘सिक्‍सर किंग’ बनने से सिर्फ 4 छक्‍के दूर रोहित

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टी20 स्क्वाड: शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल, रिषभ पंत, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी।

trending this week