×

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में दिखा अफगान 'फिरकी' का जलवा, नबी-राशिद ने दिलाई टीम को जीत

राशिद-नबी ने 8 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट झटके

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - November 13, 2017 9:18 AM IST

राशिद खान और मोहम्मद नबी © AFP
राशिद खान और मोहम्मद नबी © AFP

अफगानिस्तान के दो दिग्गज स्पिन गेंदबाज राशिद खान और मोहम्मद नबी का जलवा दुनियाभर की टी20 लीग में देखने को मिल रहा है। दोनों गेंदबाजों ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में शानदार गेंदबाजी की और अपनी टीम को जीत दिला दी। बांग्लादेश प्रीमियर लीग में राजशाही किंग्स और कॉमिला विक्टोरियंस के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। इस मुकाबले में विक्टोरियंस की तरफ से खेलते हुए राशिद और नबी ने बेहद किफायती गेंदबाजी की और दोनों ने मिलकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

राशिद-नबी की घातक गेंदबाजी: राशिद और नबी ने मुकाबले में मिलकर 8 ओवर फेंके। इस दौरान दोनों ने 22 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया। राशिद के गेंदबाजी आंकड़े (4-0-7-1) रहे तो वहीं नबी के गेंदबाजी आंकड़े (4-015-3) रहे। दोनों ने किंग्स के बल्लेबाजों पर नकेल कसी और उन्हें खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। किंग्स की तरफ से सिर्फ लेंडल सिमंस ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सके और उन्होंने 23 गेंदों में 6 चौके, 1 छक्के की मदद से 40 रनों की पारी खेली। सिमंस के अलावा कोई भी बल्लेबाज इन दोनों गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सका और टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 115 रन ही बना सकी।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/titans-beat-lions-by-8-wickets-ab-de-villiers-scores-fifty-659426″][/link-to-post]

TRENDING NOW

क्या रहा मैच का नतीजा: 116 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विक्टोरियंस की टीम ने आसानी से जीत हासिल कर ली। विक्टोरियंस की तरफ से लिट्टन दास और जोस बटलर ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। दास ने आउट होने से पहले 12 गेंदों में 2 चौके, 2 छक्कों की मदद से 23 रन बनाए। पहला विकेट गिर जाने के बाद बटलर और इमरूल केस ने किंग्स के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे। बटलर ने 39 गेंदों में 50* रनों की पारी खेली। बटलर ने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के ठोके। वहीं केस ने 41 गेंदों में 44 रन बनाए। केस के बल्ले से 4 चौके और 1 छक्का निकला। विक्टोरियंस ने मुकाबले को 9 विकेट से अपने नाम किया।