×

बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2017: ल्यूक रॉन्की और तस्किन अहमद ने जिताया चटगांव विकिंग्स को मैच

रंगपुर राइडर्स को 11 रनों से हराया

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - November 8, 2017 7:58 PM IST

तस्किन अहमद और ल्यूक रॉन्की © Getty Images
तस्किन अहमद और ल्यूक रॉन्की © Getty Images

बांग्लादेश प्रीमियर लीग के 7वें मुकाबले में चटगांव विकिंग्स ने रंगपुर राइडर्स को 11 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विकिंग्स ने 4 विकेट पर 166 रन बनाए। जिसके जवाब में रंगपुर राइडर्स की टीम 155 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। विकिंग्स की जीत में ल्यूक रॉन्की और तेज गेंदबाज तस्किन अहमद ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया। रॉन्की ने महज 35 गेंदों में 78 रन बनाए। वहीं तस्किन अहमद ने 4 ओवरों में 31 रन देकर 3 विकेट लिए और टूर्नामेंट में अपनी टीम को पहली जीत दिलाई।

ल्यूक रॉन्की का तूफान
चटगांव विकिंग्स के लिए लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ल्यूक रॉन्की ने धमाकेदार पारी खेली। रॉन्की ने ताबड़तोड़ 7 छक्के और 7 चौके की मदद से 78 रन बनाए। उन्होंने सिर्फ 8 रन दौड़कर लिए बाकी 70 रन उन्होंने छक्के-चौके से ही बना डाले। रॉन्की का स्ट्राइक रेट 222.85 रहा। रॉन्की ने महज 19 गेंदों में अर्धशतक जड़ा जो कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग की तीसरी सबसे तेज 50 रनों की पारी है। इस टूर्नामेंट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अहमद शहजाद के नाम है। शहजाद ने साल 2012 में 16 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। दूसरे नंबर पर सेकुगे प्रसन्ना हैं जिन्होंने 18 गेंदों में अर्धशतक बनाया था और अब तीसरे नंबर पर ल्यूक रॉन्की पहुंच गए हैं जिन्होंने 19 गेंदों में अर्धशतक बनाया है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/most-man-of-the-matches-before-turning-29-virat-kohli-failed-to-break-sachin-tendulkars-record-658309″][/link-to-post]

TRENDING NOW

तस्किन अहमद ने किया रफ्तार का वार
बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज तस्किन अहमद ने रंगपुर राइडर्स के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। उन्होंने शहरयार नफीस, समीउल्लाह शेनवारी और तिसारा परेरा के अहम विकेट लिए। गेंदबाजी के अलावा तस्किन अहमद ने अपनी फील्डिंग का जलवा भी दिखाते हुए रवि बोपारा को 38 रन पर रन आउट किया, जो कि मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।