×

विराट कोहली-रिषभ पंत का मजाक उड़ाने पर ट्रोल हुए ब्रैड हॉज

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कोहली-पंत के टीवी एड पर टिप्पणी की थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - May 19, 2019 9:20 AM IST

भारतीय कप्तान विराट कोहली और रिषभ पंत की कास्मेटिक्स उत्पादों के विज्ञापन को लेकर खिंचाई करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज ब्रैड हॉज की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की गई है।

कोहली और पंत एक कंपनी के लिए पुरूष कास्मेटिक्स उत्पादों का विज्ञापन कर रहे हैं। जिसमें वो रैप करते दिखे। जिस पर हाज ने ट्वीट किया,‘‘हैरान हूं कि लोग पैसों के लिए क्या क्या करते हैं।’’

कोहली के प्रशंसकों को किंग्स इलेवन पंजाब के पूर्व कोच का ये बयान नागवार गुजरा। उन्होंने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंद से छेड़खानी विवाद की याद दिलाई।

हाज ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि वो नकारात्मक टिप्पणी नहीं कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘लोग कितने निर्दयी हो सकते हैं। इतने नकारात्मक कि, गिलास आधा खाली ही देखते हैं। मैं नकारात्मक टिप्पणी नहीं कर रहा था। अगर कोई पैसा देगा तो मैं भी ऐसा ही करूंगा।’’

शॉन मार्श को सता रहा टेस्ट करियर खत्म होने का डर

TRENDING NOW

बता दें कि हॉज से पहले कई भारतीय फैंस ने भी कोहली और पंत के इस वीडियो को मजाक उड़ाया था, वहीं कईयों ने उन पर बैन लगाने जाने की बात कही थी। वहीं कुछ फैंस ने कोहली और पंत से एड छोड़ दिल्ली कैपिटल्स टीम में एक साथ आने की गुजारिश की।