×

शॉन मार्श को सता रहा टेस्ट करियर खत्म होने का डर

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शॉन मार्श ने माना कि वो प्रदर्शन में निरंतरता नहीं दिखा सके।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - May 19, 2019 8:55 AM IST

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शॉन मार्श का मानना है कि नए खिलाड़ियों के टेस्ट टीम में जगह पक्की करने के चलते अब उनका टेस्ट करियर खत्म हो सकता है।

35 साल मार्श को भारत के खिलाफ सीरीज के बाद से टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज में भी शामिल नहीं किया गया था।

द कॉरियर मेल ने मार्श के हवाले से लिखा, “अब ये संभावना बहुत कम है क्योंकि खिलाड़ियों ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। मैंने टीम में जगह भी बनाई थी। एशेज सीरीज में अच्छा प्रदर्शन के बाद उन्होंने पिछले एक साल से अधिक समय तक मुझे मौके दिए।”

अमिताभ चौधरी ने BCCI के कार्यवाहक अध्यक्ष खन्ना पर मढ़े कमचोरी के आरोप

मार्श ने कहा, “दुर्भाग्यवश, ये मेरे लिए कारगर नहीं रहा। लेकिन जो भी टीम में आए उन्होंने अच्छा किया और वे एशेज सीरीज (2019) में जगह बनाने के हकदार हैं।”

मार्श ने 2011 के बाद से अबतक केवल 37 टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उन्होंने छह शतक लगाए हैं जबकि वह 10 बार शून्य पर आउट हुए हैं।

TRENDING NOW

मार्श ने कहा, “मैं अपने प्रदर्शन में निरंतरता कायम नहीं रख पाया, जोकि एक अच्छे खिलाड़ी में होता है। मैंने अब तक जो कुछ भी हासिल किया, उस पर मुझे गर्व है। मैंने अपने देश के लिए टेस्ट मैच खेले और कुछ शानदार सीरीज भी जीतीं।”