×

'न्यूजीलैंड खुशकिस्मत थी जो विश्व कप फाइनल में पहुंची लेकिन अब कुछ खास करने का समय'

केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड टीम विश्व कप 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल तक पहुंची।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - September 14, 2020 2:40 PM IST

पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम ने कहा कि न्यूजीलैंड भाग्यशाली था कि वो 2019 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा लेकिन उसके लिए अब कुछ विशेष हासिल करने का समय है।

इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मुख्य कोच मैक्कुलम ने एक पोडकास्ट में कहा, ‘‘मुझे पता है कि पिछले साल वो विश्व चैंपियन बनने वो बहुत करीब आ गए थे, लेकिन मुझे लगा कि वो थोड़े भाग्यशाली थे कि उस स्थिति में पहुंच सकें।’’

पिछले साल जुलाई में विश्व कप के बेहद ही रोमांचक फाइनल के सुपर ओवर के टाई होने के बाद भी न्यूजीलैंड को इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वो वास्तव में कुछ विशेष करने के करीब हैं। केन विलियमसन की कप्तानी और कुछ अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों के मार्गदर्शन में ऐसा कोई कारण नहीं है कि वे अच्छा नहीं करें।’’

नेक काम के लिए सचिन तेंदुलकर आए आगे, आर्थिक रूप से कमजोर 560 बच्‍चों की करेंगे मदद

भारत अगले तीन सालों में दो विश्व कप की मेजबानी करेगा जिसमें 2021 में टी20 विश्व कप और 2023 में वनडे विश्व कप शामिल है। इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्व को 2022 के लिए टाल दिया गया।

अपनी कप्तानी में 2015 में न्यूजीलैंड को विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने वाले मैकुलम ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अब वक्त आ गया है जब उन्हें रेत पर लकीर खिंचनी होगी। मुझे लगता है उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्हें सिर्फ न्यूजीलैंड ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट की अच्छी समझ है।’’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘विलियमसन शानदार तरीके से टीम का नेतृत्व करते है। मुझे लगता है उनमें अब आत्मविश्वास भी है। इससे पहले लंबे समय तक हम यह सोचते रहे कि बड़े देशों की तरह हमारे पास संसाधन नहीं है।’’