×

विवियन रिचर्ड्स के गेम ने मुझे क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया: ब्रायन लारा

लारा अगले साल सचिन तेंदुलकर के साथ भारत में टी20 क्रिकेट खेलते नजर आएंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 16, 2019 12:07 PM IST

विंडीज के पूर्व बल्‍लेबाज ब्रायन लारा का मानना है कि दिग्‍गज विवियन रिचर्डस ने उन्‍हें क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्‍होंने एंटीगा में विवियन रिचर्ड्स के पुतले के साथ एक फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर फैन्‍स के साथ साझा की।

ब्रायन लारा ने लिखा, “मेरा विश्‍वास करें, वो बतौर इंसान अच्‍छे लगते हैं। इस इंसान ने मुझे वो क्रिकेटर बनने में मदद करी जो आज में हूं।”

पढ़ें- टी20 विश्‍व कप से पहले भारत-पाकिस्‍तान के बीच हो सकता है वार्म अप मैच

बता दें कि ब्रायन लारा सहित सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग जैसे अन्‍य दिग्‍गज बल्‍लेबाज अगले साल टी20 क्रिकेट खेलते हुए मैदान में नजर आएंगे। यह टूर्नामेंट दो से 16 फरवरी तक खेला जाएगा। भारत में होने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्‍ड सीरीज में यह बल्‍लेबाज हिस्‍सा लेंगे।

 

पढ़ें:- भारत से करारी हार के बाद CSA चीफ को देनी पड़ी सफाई- कहा…

TRENDING NOW

67 साल के ब्रायन लारा ने 121 टेस्‍ट मैचों में 8,540 रन बनाए हैं। साल 2007 में लारा ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लिया था। उन्‍होंने अपने करियर के दौरान कुल 22,540 रन बनाए। उनके नाम कुल 53 शतक हैं।