×

ब्रिसबेन टेस्ट: पैट कमिंस ने झटके 10 विकेट, श्रीलंका पर पारी और 40 रन की जीत

ब्रिसबेन में खेले जा रहे पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को एक पारी, 40 रन से हराया।

Pat Cummins (AFP Photo)

सीनियर तेज गेंदबाज पैट कमिंस के शानदार स्पेल की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन टेस्ट में श्रीलंका को एक पारी और 40 रन के बड़े अंतर से हराया। मेजबान ऑस्ट्रेलिया के दिए 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका टीम 139 पर सिमट गई। कमिंस ने 15 ओवर में केवल 23 रन देकर शानदार छह विकेट हॉल लिया। झाय रिचर्डसन ने 19 रन देकर दो जबकि नाथन लियोन ने 17 रन देकर एक विकेट चटकाया।

ये भी पढ़ें: ब्रिसबेन टेस्‍ट: पहले दिन श्रीलंका 144 रन पर ढेर

मैच के पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम निरोशन डिकवेला की 64 रनों की पारी के दम पर 144 के स्कोर तक पहुंच पाई थी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम ने खराब शुरुआत के बाद मार्नस लबुशाने (81) और ट्रेविस हेड (84) की शतकीय साझेदारी के दम पर 323 का स्कोर खड़ा किया।

ये भी पढ़ें: दूसरा दिन: मार्नस लबुशाने, ट्रेविस हेड ने जड़े अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 179 की बढ़त

पहली पारी की बढ़त के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के सामने 179 का लक्ष्य रखा, जिसे मेहमान टीम हासिल नहीं कर पाई। श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा 32 रन लाहिरू थिरिमाने ने बनाए। इसके अलावा डिकवेला और सुरंगा लकमल ने 24-24 रनों की पारियां खेली। लाहिरू कुमारा के चोटिल होने की वजह से 9 विकेट गिरने के साथ ही श्रीलंका ऑलआउट हो गई।

trending this week