×

ब्रिसबेन टेस्‍ट: श्रीलंका 144 रन पर ढेर, पहले दिन ऑस्‍ट्रेलिया 72/2

ऑस्‍ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच ब्रिसबेन में डे-नाइट टेस्‍ट खेला जा रहा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Jan 24, 2019, 06:29 PM (IST)
Edited: Jan 24, 2019, 06:35 PM (IST)

ब्रिसबेन में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्‍ट के पहले दिन गुरुवार को झाय रिचर्डसन और पैट कमिंस की शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में दबदबा बना लिया। रिचर्डसन ने तीन और कमिंस ने चार विकेट हासिल किये जिससे श्रीलंकाई टीम पहली पारी में महज 144 रन पर ही ऑलआउट हो गई।

पढ़े:- नेपियर में 8 विकेट से जीता भारत, न्यूजीलैंड पर 1-0 की बढ़त

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस ने इसके बाद आराम से बल्लेबाजी करते हुए दिन का खेल समाप्त होने तक 40 रन बना लिये थे। उनकी पारी से ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 72 रन बनाये।

पढ़ें:- उमेश यादव ने झटके 7 विकेट, 106 रन पर सिमटी केरल की पहली पारी

ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स (15) का विकेट जल्दी गंवा दिया, वो सुरंगा लकमल की बेहतरीन आउटस्विंगर पर पवेलियन लौट गये। वहीं, उस्मान ख्वाजा (11) खेल खत्म होने से 10 मिनट पहले ऑफ स्पिनर दिलरूवान परेरा की गेंद पर आउट हुए। श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांदीमल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। विकेटकीपर निरोशन डिकवेला ने 78 गेंद में 64 रन बनाये।

इस मैच में मिशेल स्‍टार्क ने अपने 200 टेस्‍ट विकेट भी पूरे किए। वो ऐसा करने वाले ऑस्‍ट्रेलिया के दूसरे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बन गए। इससे पहले मिशेल जॉनसन ने 200 विकेट पूरे किए। टेस्‍ट में 200 विकेट लेने वाले वो 17वें ऑस्‍ट्रेलियाई तेज गेंदबाज हैं।

TRENDING NOW

(एजेंसी)