×

Bushfire Cricket Bash: जानें कब और कहां देख सकेंगे ये चैरिटी मैच

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के नुकसान की भरपाई के लिए पैसे जुटाने के इरादे से रिकी पॉन्टिंग और एडम गिलक्रिस्ट की टीमों के बीच मैच खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - February 8, 2020 2:59 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से पीड़ित लोगों की मदद के लिए पैसे जुटाने के इरादे से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बुशफायर क्रिकेट बैश का आयोजन कर रहा है। सितारों से सजे इस टी10 मैच में क्रिकेट जगत के कई दिग्गज खेलते नजर आएंगे।

इस मैच में हिस्सा लेने वाली टीमों की कप्तानी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग और एडम गिलक्रिस्ट करेंगे। भारत की ओर से इस मैच में हिस्सा लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं- युवराज सिंह। हालांकि पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर बतौर कोच पॉन्टिंग इलेवन टीम के साथ रहेंगे।

कहां खेला जाना है मैच ?

रिकी पॉन्टिंग इलेवन और एडम गिलक्रिस्ट इलेवन टीमों के बीच ये मैच मेलबर्न के जंक्शन ओवल मैदान में खेला जाएगा।

कब खेला जाएगा मैच?

9 फरवरी को होने वाला ये चैरिटी मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा।

कहां देख सकते हैं मैच का सीधा प्रसारण और लाइव स्‍ट्रीमिंग ?

भारत में इस मैच का सीधा प्रसारण सोनी सिक्स और सोनी टेन 1 पर होगा। लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर देखी जा सकती है।

स्क्वाड:

पॉन्टिंग XI: मैथ्यू हेडन, जस्टिन लैंगर, रिकी पॉन्टिंग (कप्तान), एलिस विलानी, ब्रायन लारा, फीबी लिचफील्ड, ब्रैड हैडिन (विकेटकीपर), ब्रेट ली, वसीम अकरम, डैन क्रिस्टियन, ल्यूक हॉज। कोच- सचिन तेंदुलकर

TRENDING NOW

गिलक्रिस्ट XI: एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर कप्तान), शेन वॉटसन, ब्रैड हॉज, युवराज सिंह, एलेक्स ब्लैकवेल, एंड्रयू साइमंड्स, कर्टनी वाल्श, निक रिवोल्ड, पीटर सिडल, फवाद अहमद, कैमरून स्मिथ। कोच- टिम पेन