×

WBBL: अनुमति के बगैर खिलाड़ी को प्लेइंग XI में शामिल किए जाने पर टीम पर लगा भारी जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला

स्वीकृति के बिना सिल्वर-होम्स तकनीकी रूप से चयन के लिए अयोग्य थीं

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 22, 2020 6:03 PM IST

ऑस्ट्रेलिया में इस समय महिला बिग बैश लीग (WBBL) का आयोजन हो रहा है. शनिवार रात खेले गए मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) ने मेलबर्न रेनेगेडस (Melbourn Renegades) के खिलाफ अपने मैच में तेज गेंदबाज हेले सिल्वर-होम्स को चुना. वह हाल में पैर की चोट से उबरकर लौटी हैं लेकिन बिग बैश तकनीकी समिति ने उनकी वापसी को अभी तक मंजूरी नहीं दी थी.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने सिडनी सिक्सर्स पर टूर्नामेंट के नियमों का उल्लघंन करने के लिए 25,000 डॉलर (लगभग 19 लाख) का जुर्माना लगाया है. स्वीकृति के बिना सिल्वर-होम्स तकनीकी रूप से चयन के लिए अयोग्य थीं.

उन्होंने सिक्सर्स की पारी में बल्लेबाजी नहीं की क्योंकि यह गलती दूसरी पारी में उनके मैदान पर उतरने से पहले ही पता कर ली गई.  सिक्सर्स ने गलती की सूचना दी लेकिन फिर भी उस पर कड़ा जुर्माना लगाया गया.

रविवार को जारी एक बयान में सीए के इंटीग्रिटी और सुरक्षा प्रमुख सीन कैरल ने कहा, ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपने सभी टूर्नामेंट में सत्यनिष्ठा की महत्ता पर काफी जोर देता है जिसमें अपने खिलाड़ियों के अनुबंध के नियमों का अनुपालन करना भी शामिल है.

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘सिडनी सिक्सर्स द्वारा किया गया उल्लघंन गंभीर प्रकृति का है और बीती रात के मैच के दौरान क्लब के इस काम से बुरा असर पड़ा.  हम एलेन सुलिवान की निष्कर्षों का समर्थन करते हैं.’