×

'बैगी ग्रीन' कड़ी मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित करती है: बैनक्रॉफ्ट

कैमरून बैनक्रॉफ्ट को ऑस्ट्रेलिया के एशेज टेस्ट स्क्वाड में शामिल किया गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 27, 2019 3:17 PM IST

बॉल टैंपरिंग मामले में 9 महीने का बैन झेलने वाले कैमरून बैनक्रॉफ्ट ने आखिरकार राष्ट्रीय टीम में वापसी कर ली है। बैनक्रॉफ्ट का नाम इंग्लैंड में एशेज सीरीज खेलने वाले 17 सदस्यीय टेस्ट स्क्वाड में शामिल किया गया है।

बैनक्रॉफ्ट फिलहाल इस खबर से काफी खुश हैं लेकिन बैन के दौरान और उसके कुछ समय बाद तक, जबकि वो टीम से बाहर थी, उन्होंने काफी मुश्किल समय बिताया। हालांकि इस दौरान जिस चीज ने उन्हें लगाकार आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी वो थी ऑस्ट्रेलिया की बैगी ग्रीन टोपी।

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने खुलासा किया कि डरहम के लिए काउंटी क्रिकेट खेलते समय भी वो इस टोपी को अपने बैग में हमेशा रखते थे। बैनक्रॉफ्ट ने कहा, “ये ऐसी चीज है जिस पर आपको काफी गर्व होता है। ये बहुत कीमती चीज है और आप इसका ध्यान रखते हैं क्योंकि ये आपके लिए बहुत मायने रखती है। और उसे देख पाना अपने लक्ष्य की ओर ध्यान लगाने और आगे बढ़ने में मदद करता है।”

आर्चर का खुलासा, मोर्गन के कहने पर विश्‍व कप में दर्द झेलते हुए भी खेलने पड़े मैच

उन्होंने आगे कहा, “ये अच्छी प्रेरणा है। उसे देखना और सोचना कि ‘हां मैं क्रिकेट खेल रहा हूं लेकिन इससे भी कुछ बड़ी चीज है जिसकी तरफ मैं वापस जाना चाहता हूं’। मैं मानता हूं कि ये मुझे कड़ी मेहनत करने, अपने लक्ष्य पर ध्यान लगाने के लिए प्रेरित करती है।”

TRENDING NOW

बैनक्रॉफ्ट एक अगस्त से शुरू होने वाली एशेज सीरीज के जरिए बैन के बाद आधिकारिक तौर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी करेंगे।