×

बेन स्टोक्स के जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं कैमरून ग्रीन: जॉश हेजलवुड

चोटिल कैमरून ग्रीन के भारत के खिलाफ 17 दिसंबर से होने वाले एडिलेड टेस्ट में खेलने पर संशय है।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - December 13, 2020 6:06 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड का कहना है कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए युवा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन का टीम में होना अच्छा होगा, क्योंकि वो बेन स्टोक्स की तरह के खिलाड़ी हैं।

हेजलवुड ने कहा, “मुझे लगता है कि हर किसी को बेन स्टोक्स की तरह का खिलाड़ी पसंद है क्योंकि इससे टीम को काफी संतुलन मिलता है। इसलिए हम इतने सालों से इस तरह के ऑलराउंडर खिलाड़ी ढूंढ़ रहे हैं। ग्रीन काफी बड़ी उम्मीद हैं और उनके आगे अच्छा भविष्य है। अगर यह सही समय है तो उन्हें लेकर आएं, लेकिन नहीं तो हमें बिना उनके जाना होगा। हमने बीते कुछ सालों में समय समय पर यह किया है।”

रविवार को दिए बयान में हेजलवुड ने ये भी कहा है कि टीम को चोटिल ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन के फिट होने की कोई जल्दी नहीं है।

भारतीय टीम के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे दूसरे तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दौरान ग्रीन सिर पर गेंद लगने से चोटिल हो गए थे। जिसके बाद कनकशन की वजह से उन्हें मैच से बाहर कर दिया गया। हालांकि ग्रीन ने कहा है कि वो ठीक हैं लेकिन उनके पहले टेस्ट मैच में हिस्सा लेने पर संदेह बना हुआ है।

विराट या रोहित नहीं, यह भारतीय बल्लेबाज है ब्रायन लारा का फेवरेट क्रिकेटर

हेजलवुड ने कहा कि डे-नाइट टेस्ट मैच में टीम बिना ग्रीन के जा सकती है लेकिन टेस्ट सीरीज के आखिर में उनकी जरूरत पड़ेगी।

TRENDING NOW

हेजलवुड ने कहा, “मुझे लगता है कि गुलाबी गेंद के टेस्ट मैच में हम उनके बिना खेल सकते हैं लेकिन मेलबर्न और सिडनी में या ब्रिस्बेन में सीरीज के अंत में ज्यादा गर्मी रहेगी। उस समय एक ऑलराउंडर खिलाड़ी की टीम को जरूरत होगी।”