×

आखिरी गेंद पर क्या थी मुंबई इंडियंस के इन बैटर्स की तैयारी- कैमरन ग्रीन ने खोला राज

मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज ने बताया कि आखिरी गेंद से पहले उनके और टिम डेविड के बीच क्या बातचीत हुई. इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 12, 2023 1:37 PM IST

नई दिल्ली: मैच की आखिरी गेंद- जीत के लिए दो रन की जरूरत. गेंदबाज वह जो लगातार तेज रफ्तार यॉर्कर डाल रहा है. उसकी स्पीड का खौफ है और सटीकता की मिसाल. बल्लेबाज ऐसा जिसने पहचान ही गेंद को मैदान से बाहर भेजने वाले खिलाड़ी के तौर पर बनाई है. नॉन-स्ट्राइक छोर पर दुनिया का उभरता हुआ ऑलराउंडर. इस गेंद से तय होना था कि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में किसका खाता खुलेगा. दिल्ली कैपिटल्स का या फिर मुंबई इंडियंस का. कैपिटल्स लगातार तीन मैच हार चुकी थी. एनरिच नॉर्किया की यह गेंद सुपर ओवर के जरिए उसकी उम्मीदों को जिंदा रख सकती थी. वहीं मुंबई की कोशिश थी बस हार की हैट्रिक न हो.

मंगलवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर इस रोमांचक मैच का क्लाइमैक्स चल रहा था. और फिर आखिरी गेंद पर टिम डेविड ने गेंद को लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेला. नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खडे़ छह फुट, छह इंच लंबे कैमरन ग्रीन ने दौड़ लगा दी. फील्डर ने उठाकर गेंद को बल्लेबाज के छोर पर थ्रो किया. थ्रो ऊंचा था. विकेटकीपर अभिषेक पोरल ने हवा में छलांग लगाकर गेंद को पकड़ा और गिल्लियां बिखेर दीं लेकिन तब तक डेविड छलांग लगा चुके थे. उनकी छलांग ने उन्हें वक्त रहते क्रीज पार करा दी. इस छलांग ने मुंबई को दो अंक दिलाए. और दिल्ली का इंतजार और बढ़ा दिया.

दिल्ली ने 172 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य बनाया था. मुंबई ने कप्तान रोहित शर्मा के 65 रनों की बदौलत आखिरी गेंद पर जीत हासिल की.

इस रोमांचकारी मैच के बाद ग्रीन ने बताया कि आखिर 22 गज की पिच पर दोनों बल्लेबाजों के बीच क्या चर्चा हो रही थी. ग्रीन ने कहा- ‘मैंने हेलमेट उतार दिया था. हमारे बीच सिर्फ इतनी बात हुई थी कि किसी भी तरह भागना है. और शुक्र है कि वे दो रन आए.’ मुंबई की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए मजबूत दिख रही थी. आखिरी ओवर में उसे सिर्फ पांच रन चाहिए थे लेकिन नोर्किया ने उसे मुश्किल बना दिया.

TRENDING NOW

ग्रीन ने कहा, ‘दबाव तो था लेकिन मजा भी बहुत आया. आखिरी दो ओवरों में 10 रन प्रति ओवर बनाने थे. लेकिन इसी के लिए तो आप यहां हैं. मुझे पता था कि गेंद टिम के छोर पर फेंकी गई है… वह एक लंबा खिलाड़ी है, वह छलांग लगा सकता है.’