×

T20 WC 2024 के पहले ही मैच में बना रिकॉर्ड, कनाडा ने किया बड़ा कारनामा

कनाडा के सलामी बल्लेबाज नवनीत धालीवाल T20I वर्ल्ड कप 2024 में अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. मेजबान USA के खिलाफ नवनीत ने महज 36 गेंदों पर धमाकेदार अर्धशतक जड़ा. 35 साल के नवनीत के T20I करियर का ये 7वां अर्धशतक है. नवनीत ने 44 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्कों की मदद...

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - June 2, 2024 8:21 AM IST

कनाडा के सलामी बल्लेबाज नवनीत धालीवाल T20I वर्ल्ड कप 2024 में अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. मेजबान USA के खिलाफ नवनीत ने महज 36 गेंदों पर धमाकेदार अर्धशतक जड़ा. 35 साल के नवनीत के T20I करियर का ये 7वां अर्धशतक है. नवनीत ने 44 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 61 रनों की पारी खेली. नवनीत को कोरी एंडरसन ने अपना शिकार बनाया.

धालीवाल के नक्शेकदम पर चलते हुए निकोलस किरटन ने भी पचासा जड़ा. निकोलस ने 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 31 गेंदों पर 51 रन बनाए. इस तरह एक कनाडा की ओर से पहले ही मैच में 2 बल्लेबाजों नें शानदार अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया. कनाडा के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज श्रेयस मोव्वा ने 32 रनों का योगदान दिया जिसके दम पर कनाडा की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 195 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही.

कनाडा ने जो स्कोर बनाया है वो T20 वर्ल्ड कप में किसी एसोसिएट देश द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. बता दें, कनाडा और यूएसए दोनों ही T20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेल रहे हैं.

इससे पहले अमेरिका ने कनाडा के खिलाफ डैलस के ग्रैंड प्रायरी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ये टूर्नामेंट पहला मुकाबला भी है.