×

कप्तान विराट कोहली ने टीम इंडिया को विश्वास दिलाया कि हम कुछ खास कर सकते हैं: केएल राहुल

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 18, 2022 4:52 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी करने को तैयार केएल राहुल (KL Rahul) जब मंगलवार को मीडिया से रूबरू हुए थे तो उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) की जमकर तारीफ की। राहुल ने कहा कि कप्तान के तौर पर कोहली ने हर किसी से उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाया और टीम इंडिया को कुछ खास करने का भरोसा दिया।

कोहली ने हाल ही में टेस्ट कप्तान पद छोड़ने का ऐलान किया था। इससे पहले वो टी20 अंतरराष्ट्रीय की कप्तानी छोड़ चुके हैं, जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें वनडे कप्तान पद से भी हटा दिया था।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल ने कहा, “मुझे लगता है कि विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने कमाल की चीजें की हैं। हम भारत के बाहर सीरीज जीते हैं जो कि हमने पहले कभी नहीं किया था। उसने टीम के लिए बहुत कुछ सही किया है और उसने टीम के साथ हम सभी के लिए पैमाने तैयार किए। हम सभी के लिए एक टीम के तौर पर उससे आगे बढ़ना जरूरी है।”

उन्होंने कहा, “जाहिर तौर पर हमें पता है कि हम चैंपियन टीम हैं। हर सीरीज एक अलग मौका लाती है और हर कोई दक्षिण अफ्रीका में खेलने के लिए उत्साहित है।”

TRENDING NOW

राहुल ने आगे कहा, “जब नेतृत्व की बात आती है तो विराट के पास हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकलवाने की क्षमता है, वो हर किसी को प्रेरित करता है और उसने हमें विश्वास दिलाया कि हम खास चीजें कर सकते हैं। मैंने ये उसी से सीखा है और उम्मीद करता हूं कि मैं भी टीम के साथ वही कर सकूं।”