×

आंद्रे रसेल का धमाल, पहले ली हैट्रिक फिर 40 गेंद पर जमाया शतक

रसल ने पहले तो शानदार हैट्रिक ली और फिर 40 गेंद पर आतिशी शतक जमाते हुए टीम को जमैका थलावास को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत दिलाई।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - August 11, 2018 11:21 AM IST

वेस्टइंडीज में खेली जा रही कैरेबियन प्रीमियर लीग में जमैका के आंद्रे रसेल ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए टीम को जीत दिलाई। रसेल ने पहले तो शानदार हैट्रिक ली और फिर 40 गेंद पर आतिशी शतक जमाते हुए टीम को जमैका थलावास को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत दिलाई।

कैरेबियन प्रीमियर लीग के तीसरे मुकाबले में विंडीज ऑल राउंडर का धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला। गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। रसेल ने ब्रैंडन मैक्कुलम , ड्वेन ब्रावो और दिनेश रामदीन को तीन लगातार गेंद पर आउट कर हैट्रिक पूरा किया।

40 गेंद पर जमाया आतिशी शतक

गेंदबाजी में हैट्रिक लेने वाले रसेल का बल्ला भी इस मैच में जमकर बरसा। उन्होंने 49 गेंद पर 121 रन की मैच जिताउ पारी खेली। इस पारी में 13 छक्के जमाए और महज 40 गेंद पर शतक बना डाला।

हैट्रिक के साथ जमाया शतक

TRENDING NOW

टी20 क्रिकेट इतिहास में रसेल दुनिया के दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने एक ही मैच में हैट्रिक लेने के साथ-साथ शतक भी लगाया है। इंग्लैंड के जो डेनली के नाम पर यह रिकॉर्ड दर्ज है।