×

कार्लोस ब्रेथवेट ने दिलाई 2016 टी-20 विश्व कप फाइनल की याद, रसेल की चार लगातार गेंदों पर जड़े छक्के

कार्लोस ब्रैथवेट ने पांचवें ओवर में रसेल को चार लगातार गेंदों पर चार छक्के जड़ दिए. ब्रैथवेट ने सात गेंद में 27 रन बनाए.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - November 29, 2022 9:57 PM IST

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज कार्लोस ब्रेथवेट ने साल 2016 में खेले गए टी-20 विश्व कप के फाइनल की यादें ताजा कर दी है. अबूधाबी में खेले जा रहे टी-10 लीग में ब्रेथवेट ने गेंदबाज आंद्रे रसेल ने एक ओवर में लगातार चार छक्के जड़ दिए. चेन्नई ब्रेव्स की तरफ से खेलते हुए ब्रैथवेट ने यह कारनामा किया.

अबूधाबी में खेले जा रहे टी-10 लीग में बुधवार को डेक्कन ग्लेडिएटर्स और चेन्नई ब्रेव्स के बीच मुकाबला खेला गया. डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में तीन विकेट पर 108 रन बनाए. जेसन रॉय ने 33 गेंद में 57 रन की पारी खेली, वहीं टॉम कोहलर-कैडमोर ने 19 गेंद में 40 रन बनाए. आंद्रे रसेल ने चार रन और निकोलस पूरन ने एक रन का योगदान दिया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ब्रेव्स ने विस्फोटक शुरूआत की. चार ओवर में चेन्नई की टीम ने एक विकेट पर 43 रन बना लिए थे. पांचवां ओवर लेकर आंद्रे रसेल मैदान पर उतरे, मगर इस ओवर में कार्लोस ब्रैथवेट का जलवा देखने को मिला. कार्लोस ब्रैथवेट ने इस ओवर में रसेल को चार लगातार गेंदों पर चार छक्के जड़ दिए. ब्रैथवेट ने सात गेंद में 27 रन बनाए, मगर इस मैच में रसेल के ओवर में ब्रैथवेट के चार छक्के ने मैच पलट दिया और चेन्नई ब्रेव्स ने तीन गेंद शेष रहते मुकाबले को अपने नाम किया.

कार्लोस ब्रैथवेट ने इससे पहले साल 2016 के टी-20 विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड के गेंदबाज बेन स्टोक्स की गेंद पर लगातार चार छक्के जड़कर वेस्टइंडीज को दूसरी बार विश्व कप का खिताब दिलाया था.

TRENDING NOW