×

'हम 5 लोग भारतीय क्रिकेट चला रहे हैं, Rohit तो आधा-आधा घंटा बात करता है'- Chetan Sharma ने क्या-क्या खुलासा कर दिया

BCCI के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा के स्टिंग ऑपरेशन में कई खुलासे हुए हैं. शर्मा ने बताया है कि रोहित उनसे आधा-आधा घंटा बात करते हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 15, 2023 10:05 AM IST

जी मीडिया के एक्सक्लूसिव स्टिंग ऑपरेशन ने भारतीय क्रिकेट में हडकंप मचा दिया है. बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने इस स्टिंग ऑपरेशन में कई ऐसे खुलासे किए हैं जिससे हर कोई हैरान है. इस स्टिंग ऑपरेशन में चेतन ने न सिर्फ बीसीसीआई के अध्यक्ष रहे सौरभ गांगुली और विराट कोहली के बीच विवादों पर चर्चा की बल्कि साथ ही यह भी दावा किया कि कप्तान रोहित शर्मा और कई अन्य टीम खिलाड़ी उनसे नियमित संपर्क में हैं.

उन्होंने कहा, ‘रोहित तो मेरे बच्चे की तरह हैं. सिलेक्टर्स की बहुत बड़ी भूमिका होती है. खिलाड़ी सिलेक्टर्स के संपर्क में रहते हैं. जैसे रोहित शर्मा ने मुझसे आज सुबह आधे घंटे बात की. डिपेंड करता है कौन सा सिलेक्टर बैठा हुआ है. मैं अलग टाइप का बंदा हूं. मेरा पेट काफी मजबूत है, मेरे साथी या रोहित जो भी मुझसे बात करते हैं वह इस कमरे के बाहर नहीं जाएगी.’

इस बीच चेतन शर्मा ने सौरभ गांगुली और विराट कोहली के बीच हुए विवाद पर भी खुलासे किए. उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि भारत में ‘सिलेक्टर्स ही खेल चलाते हैं.’ उन्होंने यह भी कहा कि रोहित शर्मा उनसे आधा-आधा घंटा फोन पर बात करता है.

शर्मा ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी उन पर भरोसा करते हैं और हाल ही में कई क्रिकेटर, जिनमें हार्दिक पंड्या, उमेश यादव और दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, उनके घर आए. शर्मा ने यह भी कहा कि खिलाड़ी फिट होने के लिए इंजेक्शन लेते हैं. साथ ही यह भी दावा किया कि कई खिलाड़ी बड़े टूर्नमेंट से पहले प्राइवेट डॉक्टर्स को दिखाकर खुद को फिट घोषित कर देते हैं.

TRENDING NOW

हार्दिक पंड्या के बारे में चेतन शर्मा ने कहा – वह बहुत हम्बल लड़का है. उस दिन दिल्ली में लैंड करते ही उसने मुझे फोन किया और पूछा सर कहां हो. मैंने बताया घर पर ही हूं तो रात को ही मेरे घर आ गया क्योंकि जो बात मेरे घर में हो सकती है वह कहीं और नहीं हो सकती.