×

मेहनत का मिला ईनाम, चेतेश्वर पुजारा बने इस टीम के कप्तान

चेतेश्वर पुजारा को इंग्लिश क्रिकेट काउंटी क्लब ससेक्स टीम का अंतरिम कप्तान नियुक्त किया गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - July 19, 2022 3:17 PM IST

चेतेश्वर पुजारा को इंग्लिश क्रिकेट काउंटी क्लब ससेक्स टीम का अंतरिम कप्तान नियुक्त किया गया है। पुजारा को ये जिम्मेदारी नियमित कप्तान टॉम हेन्स के चोटिल होने के बाद सौंपी गई है। ससेक्स की ओर से पुजारा का बल्ला इस सीजन लगातार रन उगल रहा है।

ससेक्स के हेड कोच इयान सैलिसबरी ने कहा, “पुजारा टॉम की अनुपस्थिति में कप्तानी का जिम्मा उठाने के लिए बहुत उत्सुक था। उसे टीम में काफी क्षमता दिखती है। जब से वह शामिल हुआ है तब से एक स्वाभाविक कप्तान हैं।”

चेतेश्वर पुजारा इस सीजन काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। पुजारा काउंटी चैंपियनशिप डिविजन 2 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने ससेक्स की ओर से 9 मैचों की 6 पारियों में 109 की औसत से 766 रन बनाए हैं जिसमें 203 उनका बेस्ट स्कोर है।

पुजारा ने अपना आखिरी मुकाबला लेस्टरशायर के खिलाफ खेला था जिसमें उन्होंने दोनों पारियों में 54 रन बनाने के अलावा एक ओवर गेंदबाजी भी की थी।

 

TRENDING NOW