×

चेतेश्वर पुजारा ने बैजबॉल स्टाइल में ठोका धमाकेदार शतक

चेतेश्वर पुजारा ने रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की ओर से मणिपुर के खिलाफ अपना 63वां फर्स्ट क्लास सेंचुरी ठोक दी है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - February 17, 2024 5:25 PM IST

राजकोट। गत चैम्पियन सौराष्ट्र ने शुक्रवार को यहां रणजी ट्राफी ग्रुप ए मैच के दूसरे दिन चेतेश्वर पुजारा ने शानदार शतक जड़ा जो उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का 63वां शतक है. पुजारा ने 102 गेंदों पर 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से 108 रनों की पारी खेली जिसके दम पर सौराष्ट्र ने 529/6 रन के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी. इस रणजी सीजन में पुजारा के बल्ले से निकला ये तीसरा धमाकेदार शतक है. इस सीजन पुजारा 11 पारियों में 781 रन जड़ चुके हैं और लगातार टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे हैं.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय

  • सचिन तेंदुलकर- 81
  • सुनील गावस्कर – 81
  • राहुल द्रविड़- 68
  • चेतेश्वर पुजारा- 63*

मांकड़ और वसावड़ा का शतक

पहले दिन मणिपुर को पहली पारी में 142 रन पर समेटने के बाद कार्यवाहक कप्तान अर्पित वसावड़ा के अर्धशतक की बदौलत स्टंप तक पहली पारी की बढ़त हासिल की. स्टंप तक सौराष्ट्र ने तीन विकेट पर 153 रन बनाकर 11 रन की बढ़त हासिल कर ली थी. इसके बाद दूसरे दिन प्रेरक मांकड़ 173 और कप्तान वसावड़ा ने 148 रनों की पारी खेली. वहीं, पुजारा ने बैजबॉल स्टाइल में धमाकेदार शतक जड़ा जबकि विकेटकीपर हरविक देसाई ने 48 रन बनाए.

मणिपुर पहली पारी में 142 रन पर ढेर

घरेलू टीम के गेंदबाजों ने परिचित परिस्थितियों का फायदा उठाकर सौराष्ट्र ने मणिपुर को पहली पारी में 45 ओवर में 142 रन के स्कोर पर समेट दिया. अनुभवी बायें हाथ के स्पिनर धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने चार विकेट झटके.

TRENDING NOW

मणिपुर के लिए सलामी बल्लेबाज अल बाशिद मोहम्मद (51 रन) और कप्तान एल केशांगबाम (61 रन) ही दौरा करने वाली टीम के दो खिलाड़ी थे जो अच्छी शुरूआत कर पाये. लेकिन 33 साल के जडेजा ने इन दोनों के विकेट झटक लिये जिससे मेहमान टीम फिर टूर्नामेंट में लचर स्कोर पर सिमट गयी. जडेजा ने 62 रन देकर चार विकेट झटके और चेतन सकारिया ने तीन विकेट चटकाये. नियमित कप्तान जयदेव उनादकट चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे जिससे वसावड़ा कार्यवाहक कप्तान की भूमिका में उतरे.