×

भारतीय 'टेस्‍ट' बल्‍लेबाज पुजारा इंग्‍लैंड के वनडे कप में 'सुपरहिट'

मौजूदा दौरे पर चेतेश्‍वर पुजारा ने डरहम के खिलाफ खेली थी 82 रन की शानदार पारी।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - May 25, 2018 7:07 PM IST

इस क्रिकेटर के उपर सिर्फ ‘टेस्‍ट’ बल्‍लेबाज का टैग लगा हुआ है। तभी तो आईपीएल के मौजूदा सीजन के लिए जब खिलाडि़यों के ऑक्‍शन हो रहे थे तब किसी भी फ्रेंचाइजी ने इसपर दांव नहीं लगाया। लेकिन इन सभी बातों को दरकिनार कर चेतेश्‍वर पुजारा इस समय ‘सात समंदर पार’ यानी इंग्‍लैंड में काउंटी क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/england-cricketer-alex-hartley-is-disappointed-with-virat-kohlis-withdrawal-from-county-cricket-715688″][/link-to-post]

पुजारा ने रॉयल लंदन वनडे कप में शानदार शतक लगाकर अपने आलोचकों का भी मुंह बंद करने की कोशिश की है जो उन्‍हें सिर्फ एक टेस्‍ट बल्‍लेबाज के रूप में देखते हैं। टीम इंडिया की इस ‘नई दीवार’ ने यॉर्कशॉयर ओर से खेलते हुए वूरेस्‍टरशॉयर के खिलाफ 94 गेंदों पर 10 चौकों और 1 छक्‍के की मदद से 101 रन की पारी खेली।

हालांकि इस मुकाबले में यॉर्कशॉयर को 4 रन से हार झेलनी पड़ी। वूरेस्‍टरशॉयर ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 350 रन बनाए। जवाब में यॉर्कशायर की टीम 9 विकेट पर 346 रन ही बना सकी। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर चेतेश्‍वर पुजारा कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हो रही थी।

डरहम के खिलाफ 82 रन की पारी खेल चुके हैं

इससे पहले मौजूदा दौरे पर चेतेश्‍वर पुजारा ने डरहम के खिलाफ शानदार 82 रन की पारी खेलकर फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए थे। पुजारा ने वनडे कप में डरहम के खिलाफ 92 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली थी। इस मुकाबले को यॉर्कशर ने 142 रन से अपने नाम किया था।

TRENDING NOW

इस समय पुजारा के अलावा तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और वरुण एरोन भी काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। भारतीय टीम को जुलाई में इंग्‍लैंड का दौरा करना है। ऐसे में इन खिलाडि़यों को कांउटी क्रिकेट खेलने से काफी फायदा हो सकता है क्‍योंकि वह वहां के हालात से पहले ही सांमजस्‍य बिठा सकते हैं। भारतीय टीम इंग्‍लैंड में तीन टी-20, तीन वनडे और 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इंग्‍लैंड दौरे की शुरुआत टी-20 सीरीज से होगी। पहला टी-20 तीन जुलाई को मैनचेस्‍टर में खेला जाएगा।