×

14 रन पर ऑलआउट हुई चीन की महिला टीम, बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

यूएई ने चीन को 189 रनों के रिकॉर्ड अंतर से मात दी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 13, 2019 7:53 PM IST

चीन की महिला टीम ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यूएई के खिलाफ मैच में बल्‍लेबाजी के दौरान उनकी पूरी टीम महज 14 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही उन्‍हें 189 रनों की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

जीत का ये अंतर महिला अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक है। इससे पहले नामीबिया की टीम को लेसोथो के सामने 179 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, जो महिला क्रिकेट के इतिहास में रनों के अंतर से सबसे बड़ी हार मानी जाती थी। चीन की बड़ी हार ने नामीबिया की हार को दूसरे पायदान पर धकेल दिया है।

पढ़ें:  शुभमन गिल, विजय शंकर लेंगे हार्दिक पांड्या और राहुल की जगह

थाइलैंड में वूमेंस टी-20 स्‍मैश टूर्नामेंट खेला जा रहा है। ग्रुप बी के मैच में यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का निर्णय लिया। यूएई ने निर्धारित 20 ओवरों में 204 रन बना दिए। लक्ष्‍य का पीछा करने आई चीन की टीम महज 10 ओवर ही खेल पाई। चीन के 6 खिलाड़ी शून्‍य पर आउट हुए। व्‍यक्तिगत योगदान की बात की जाए तो उनकी टीम की तरफ से सर्वाधिक चार रन की पारी खेली गई।

पढ़ें:  शुभमन गिल, विजय शंकर लेंगे हार्दिक पांड्या और राहुल की जगह

TRENDING NOW

यूएई ने इस मैच में टी-20 क्रिकेट के इतिहास में अपना सर्वाधिक स्‍कोर बनाया। चीन की तरफ से सात महिला खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की। इसमें से पांच खिलाड़ियों से 10 या इससे अधिक की इकनॉमी से रन दिए।