×

ओपन हार्ट सर्जरी के बाद क्रिस केर्न्‍स ने व्हीलचेयर पर खेला क्रिकेट; सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट की

चौथी ओपन हार्ट सर्जरी के बाद पूर्व कीवी क्रिकेटर क्रिस केर्न्‍स की कमर के नीचे का हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 1, 2022 6:47 PM IST

न्यूजीलैंड के महान खिलाड़ी क्रिस केर्न्‍स (Chris Cairns) को चार महीने पहले दिल का खतरनाक दौरा पड़ा था, जिसके बाद वो लकवाग्रस्त हो गए थे। लेकिन अब ऑलराउंडर ने व्हीलचेयर पर क्रिकेट खेलते हुए सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट की हैं।

केयर्न्‍स ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “क्रिकेट और पूल टाइम। यहां आकर खुशी हुई, महान साथियों का आभारी हूं।”

अगस्त में केर्न्‍स को ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा के अपने घर पर दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बाद में उन्हें सिडनी ले जाया गया था।

जिसके बाद वो चौथी ओपन हार्ट सर्जरी से बच गए थे, लेकिन इस दौरे का उन पर काफी प्रभाव पड़ा था और उनकी कमर के नीचे तक लकवाग्रस्त हो गए थे।

TRENDING NOW

न्यूजीलैंड के 51 साल के पूर्व ऑलराउंडर ने एक और पोस्ट साझा किया, जिसमें वो पूल में डुबकी लगाते नजर आ रहे हैं। न्यूजीलैंड हेराल्ड के अनुसार, केर्न्‍स की पुनर्वास दिनचर्या में जिम में पांच घंटे, सप्ताह में छह दिन काम करना शामिल है।