×

West Indies vs Australia, 3rd T20I: क्रिस गेल की आधी से पांच ओवर पहले ही जीता विंडीज, 3-0 से जीती सीरीज

West Indies vs Australia, 3rd T20I: क्रिस गेल ने अपनी पारी में सात छक्‍के और चार चौके लगाए.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 13, 2021 1:07 PM IST

West Indies vs Australia, 3rd T20I: सेंट लूसिया में खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में क्रिस गेल (Chris Gayle Fifty)  की आंधी के सामने ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ध्‍वस्‍त हो गई. गेल ने 38 गेंदों पर 67 रन ठोक दिए. इस दौरान उनके बल्‍ले से सात छक्‍के और चार चौके निकले.

वेस्‍टइंडीज ने मुकाबले में छह विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही विंडीज ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में पहले तीन मैच जीतकर सीरीज को अपने नाम कर लिया है.

 

ऑस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया. मेहमान टीम निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 141 रन ही बना पाई. लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान क्रिस गेल (Chris Gayle Fifty) की आंधी के चलते विंडीज ने पांच ओवर पहले ही मैच जीत लिया.

मैथ्‍यू वेड और एरोन फिंच ने कंगारुओं को सधी हुई शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए साथ मिलकर 41 रन जोड़े. इस दौरान वेड ने 16 गेंदों पर 23 और फिंच ने 31 गेंदों पर 30 रनों की धीमी पारी खेली.

इसके बाद मध्‍यक्रम में मोइसिस हेनरिक्स ने 29 गेंदों पर 33  व एश्‍टन टर्नर ने 22 गेंदों पर 24 रन बनाए. ऑस्‍ट्रेलिया का कोई भी बल्‍लेबाज तेजी से रन बनाने में विफल रहा. यही वजह है कि वेस्‍टइंडीज को जीत के लिए 142 रनों का आसान लक्ष्‍य मिला.

लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी वेस्‍टइंडीज के सबसे उम्रदराज बल्‍लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle Fifty) नंबर-3 पर बल्‍लेबाजी के लिए आए. गेल नं नंबर-4 पर खेलने आ निकोलस पूरन के साथ मिलकर शुरुआत में ही टीम की लड़खड़ती पारी को संभाला. दोनों के बीच 67 रनों की साझेदारी बनी. 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर गेल बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में विकेट की पीछे मैथ्‍यू वेड को कैच दे बैठे.

TRENDING NOW

हालांकि गेल (Chris Gayle Fifty) के आउट होने के बावजूद निकोलस पूरन ने 27 गेंदों पर 32 रनों की नाबाद पारी खेलकर विंडीज की जीत सुनिश्चित की.