×

खत्म हुआ क्रिस गेल का 'खेल', पीएसएल में किसी टीम ने नहीं खरीदा!

पीएसएल के पिछले दो सीजन में कुछ कमाल नहीं कर सके थे गेल

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - November 13, 2017 3:22 PM IST

क्रिस गेल © AFP
क्रिस गेल © AFP

बात अगर टी20 क्रिकेट की हो रही हो तो क्रिस गेल का नाम खुद ही आपकी जुबां पर आ जाएगा। क्रिस गेल टी20 क्रिकेट के सबसे धुआंधार बल्लेबाजों में से एक हैं। टी20 में सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा शतक, सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड क्रिस गेल की ही नाम हैं लेकिन इन उपलब्धियों के बावजूद पाकिस्तान सुपरलीग में क्रिस गेल को किसी टीम ने नहीं खरीदा। 12 नवंबर को हुई बोली में 6 फ्रेंचाइजियों में से किसी ने भी क्रिस गेल पर दांव नहीं लगाया, जिससे लोगों को काफी हैरानी हुई।

क्यों नहीं चुने गए क्रिस गेल
क्रिस गेल को पाकिस्तान सुपरलीग में कोई खरीदार ना मिलने की सबसे बड़ी वजह उनका खराब प्रदर्शन है। पीएसएल के पहले सीजन में क्रिस गेल लाहौर कलंदर्स के लिए खेले थे और उन्होंने 5 मैच में महज 103 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरे सीजन में भी क्रिस गेल का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया और वो कराची किंग्स के लिए 9 मैच में 160 रन ही बना सके। यही वजह है कि कराची किंग्स ने उन्हें रीटेन नहीं किया और दूसरी टीमों ने भी उन्हें खरीदने में अपनी इच्छा नहीं दिखाई।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/mumbais-situation-in-milestone-match-inspired-me-to-bat-well-says-siddhesh-lad-659497″][/link-to-post]

TRENDING NOW

क्रिस गेल को ना खरीदने की एक वजह उनका पूरे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध नहीं रहना भी है। फ्रेंचाइजी के मालिकों ने कहा कि क्रिल गेल पूरे टूर्नामेंट के दौरान मौजूद ही नहीं रहेंगे। माना जा रहा है कि क्रिस गेल वेस्टइंडीज की टीम के लिए 2019 वर्ल्ड कप के क्वालिफाइंग राउंड में खेलेंगे जो कि जिम्बाब्वे में 1 मार्च से 4 अप्रैल तक चलेंगे। इसीलिए किसी भी टीम ने क्रिस गेल को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।