×

अब इस क्‍लब से खेलकर अपनी 'रफ्तार' से बल्‍लेबाजों को डराएगा ये पेसर

इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज राइट के नाम 58 टी-20 मैचों में 52 जबकि लिस्‍ट ए के 99 मैचों में 100 विकेट दर्ज हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - July 5, 2018 4:44 PM IST

इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस राइट ने सेकंड डिविजन क्‍लब लीसेस्‍टरशॉयर के साथ दो साल का करार किया है। 32 साल के इस पेसर ने फर्स्‍टक्‍लास क्रिकेट में 384 विकेट अपने नाम किया है। राइट ने वॉरविकशॉयर की ओर से 7 साल तक खेला है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/mithali-raj-says-i-would-love-to-wear-diamonds-any-day-724315″][/link-to-post]

इसके अलावा राइट एसेक्‍स, मिडिलसेक्‍स और इंग्‍लैंड लॉयन्‍स की ओर से खेल चुके हैं। राइट का वर्ष 2011 का सीजन बेहतरीन रहा था। वे एसेक्‍स से लोन पर वॉरविकशॉयर से जुड़े। उन्‍होंने उस दौरान 24.31 की औसत से कुल 22 विकेट लिए।

हालांकि पिछला वर्ष क्रिस  राइट के लिए अच्‍छा नहीं रहा। उन्‍होंने 43.47 की औसत से कुल 16 विकेट अपने नाम किए। इस साल भी वह संघर्ष करते हुए नजर आए। उन्‍होंने 40 ओवर की गेंदबाजी में 19 विकेट अपने नाम किए।

क्रिकेट वेबसाइट क्रिक बज के मुताबिक क्रिस राइट ने कहा, ‘ मैं लीसेस्‍टरशॉयर से जुड़कर उत्‍साहित हूं।’ 58 टी-20 मैचों में राइट ने 52 जबकि लिस्‍ट ए के 99 मैचों में 100 विकेट लिए  हैं।

TRENDING NOW

लीसेस्‍टरशॉयर क्‍लब के कोच पॉल निक्‍सन ने कहा, ‘ क्रिस राइट के क्‍लब से जुड़ने से हम उत्‍साहित हैं। वो एक बेहतरीन गेंदबाज हैं। काउंटी क्रिकेट के हाई क्‍लास परफॉर्मर हैं। उन्‍होंने वॉरविकशॉयर क्‍लब की सफलता में अहम भूमिका निभाई है। उनके आने से हमारी गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलेगी।