Angelo Matthews (SLC)न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट टेस्ट के चौथे दिन चोटिल हुए श्रीलंकाई बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज को स्कैन के लिए भेजा गया है। श्रीलंकाई टीम मैनेजमेंट क्राइस्टचर्च टेस्ट के आखिरी सेशन में बल्लेबाजी करते समय हैमस्ट्रिंग से परेशान हुए थे, जिसके बाद वो 22 रन के स्कोर पर रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौट गए थे।
मजबूत स्थिति में न्यूजीलैंड, श्रीलंका को जीत के लिए 429 रनों की जरूरत
चौथे दिन के दूसरे सेशन के दौरान जब श्रीलंका 660 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी, तब मैथ्यूज ने रन लेते हुए अपने दाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव महसूस किया। श्रीलंका के फीजियो स्टाफ ने मैथ्यूज की जांच की जिसके बाद मैथ्यूज ने बल्लेबाजी जारी रखी। लेकिन चाय के बाद तक मैथ्यूज की तकलीफ वैसी ही बनी रही। जिसके बाद बल्लेबाज ने तीसरे सेशन के लिए मैदान पर ना आने का फैसला किया।
टॉम लेथम-हैनरी निकोलस के बड़े शतक, श्रीलंका को 636 रनों की जरूरत
दिन का खेल खत्म होने के बाद श्रीलंकाई खेमे ने इस बात की पुष्टि क है कि मैथ्यूज के पवेलियन के लौटने के बाद उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया। टेस्ट के आखिरी दिन मैथ्यूज के बल्लेबाजी करने आने की संभावना पूरी तरह से स्कैन के परिणामों पर निर्भर करेगी क्योंकि चोट गंभीर हो सकती है।