×

'मुझे पूरा विश्वास है कि विराट कोहली की कप्तानी में भारत विश्व कप जीतेगा'

बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने दिल्ली में भारतीय कप्तान विराट कोहली से मुलाकात की।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - April 27, 2019 4:24 PM IST

बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने शनिवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली से मुलाकात की और आगामी विश्व कप के लिए उन्हें शुभकामनायें दीं।

खन्ना निजी कारणों से सीओए की बैठक में हिस्सा नहीं ले सके। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम के होटल में कोहली से मुलाकात की।

खन्ना ने कोहली से बैठक के बाद कहा, ‘‘मैंने उन्हें शुभकामनायें दीं और मुझे पूरा भरोसा है कि हम विराट की कप्तानी में विश्व कप जीतेंगे।’’

ये भी पढ़ें: क्रिकेट न्यूज़ लाइव: फ्लेमिंग ने कहा, ब्रेक का फायदा उठाकर वापसी करेगी चेन्नई

उन्होंने हालांकि टीम चयन पर बहस के मुद्दे पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। खन्ना ने कहा, ‘‘चयनकर्ताओं ने सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ी चुने हैं और हमारा काम टीम का समर्थन करना है।’’

TRENDING NOW

भारत के 15 सदस्यीय विश्व कप स्क्वाड में रिषभ पंत और अंबाती रायडू को ना चुने जाने को लेकर विवाद हुआ था। पंत की जगह अनुभवी दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया है, जबकि रायडू की जगह ऑलराउंडर विजय शंकर को चार नंबर के बल्लेबाज को विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। जिस पर रायडू ने अपनी नाराजगी ट्विटर के जरिए जाहिर की थी।