×

233 साल के इतिहास में MCC को पहली बार मिलेगी महिला अध्यक्ष, कुमार संगकारा की जगह लेंगी क्लेयर कोनोर

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) में महिला क्रिकेट की प्रबंध निदेशक कोनोर के नामांकन का ऐलान खुद संगकारा ने किया

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - June 25, 2020 10:55 AM IST

मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के 233 साल के इतिहास में ये पहला मौका होगा जब इसकी अध्यक्ष कोई पुरुष नहीं बल्कि महिला होंगी. इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान क्लेयर कोनोर श्रीलंकाई दिग्ग्ज कुमार संगकारा की जगह लेंगी.

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) में महिला क्रिकेट की प्रबंध निदेशक कोनोर के नामांकन का ऐलान खुद संगकारा ने बुधवार को आमसभा की सालाना बैठक में किया जो वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हुई थी.

इंग्लैंड की पूर्व ऑलराउंडर कोनोर अगले साल एक अक्टूबर को पद संभालेगी लेकिन क्लब के सदस्यों की मंजूरी पहले जरूरी है. कोरोना वायरस महामारी के कारण संगकारा का कार्यकाल एक साल के लिए और बढ़ा दिया गया था .

जताई खुशी 

कोनोर ने कहा , ‘मैं एमसीसी के अगले अध्यक्ष पद के लिए नामित किए जाने पर बहुत खुश हूं . क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है और अब यह सम्मान . ’

93 वनडे इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं 

TRENDING NOW

43 वर्षीय कोनोर ने इंग्लैंड की ओर से 16 टेस्ट और 93 वनडे इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं. टेस्ट में उनके नाम 502 जबकि वनडे में 1087 रन दर्ज है. कोनोर ने इसके साथ टेस्ट में 24 और वनडे में 80 विकेट चटकाए हैं.