×

"वेस्टइंडीज दौरे तक भारत के कोच बने रहेंगे अनिल कुंबले"

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अनिल कुंबले का कार्यकाल खत्म होने वाला था।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - June 12, 2017 6:45 PM IST

अनिल कुंबले  © Getty Images
अनिल कुंबले © Getty Images

पिछले दिनों विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच विवाद की खबरों के बाद माना जा रहा था टीम इंडिया के साथ कुंबले का करार चैंपियंस ट्रॉफी के बाद खत्म हो सकता है। बीसीसीआई ने इसी बीच नए कोच के पद के लिए आवेदन लेने भी शुरू कर दिए थे लेकिन अब यह खबर आ रही है कि टीम इंडिया के मौजूदा कोच अनिल कुंबले वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज तक भारतीय टीम के साथ जुड़े रहेंगे। ऐसा कहना है प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष विनोद राय का। एएनआई ने राय के हवाले से लिखा है कि, “अनिल कुंबले वेस्टइंडीज की सीरीज तक भारतीय टीम के कोच के रूप में बने रहेंगे।” हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि यह पूरी तरह अनिल कुंबले की मर्जी पर निर्भर है। मतलब कि अगर कुंबले चाहें तो वो इस प्रस्ताव को ठुकरा सकते हैं। बीसीसीआई के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कुंबले का कार्यकाल खत्म हो जाता लेकिन विनोद राय के इस बयान के बाद स्थिति बदल चुकी है। [ये भी पढ़ें: ऐसा हुआ तो एक दिन में दो बार भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान]

TRENDING NOW

कुंबले इस समय टीम इंडिया के साथ बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मैच खेलने की तैयारी कर रहे हैं। कुंबले के कोच रहते हुए भारत ने एक सफल घरेलू टेस्ट सीजन खेला है। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है। ऐसे में कुंबले को पद से हटाने का कोई साफ कारण बोर्ड के पास भी नहीं है। प्रशासनिक समिति ने पहले भी यही बयान दिया था कि नए कोच का फैसला लेने से पहले कुंबले के नेतृत्व में टीम के प्रदर्शन पर भी विचार किया जाएगा। शायद यही कारण है कि राय ने कुंबले का कार्यकाल वेस्टइंडीज सीरीज तक बढ़ाने का फैसला किया है। खबरें ये भी हैं कि वीवीएस लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की समिति ने नए कोच को नियुक्ति के लिए बोर्ड से और समय की मांग की है जिस वजह से कुंबले का कार्यकाल बढ़ाना पड़ा।