×

कॉलिन मुनरो ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का चौथा सबसे तेज अर्धशतक जड़ा

अंतर्राष्ट्रीय टी20 में 20 से कम गेंदों में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने कॉलिन मुनरो।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - January 1, 2018 1:05 PM IST

क्रिकेट जगत के लिए साल 2018 के पहले दिन की शुरुआत काफी धमाकेदार हुई है। न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो ने एक जनवरी 2018 यानि कि आज 18 गेंदो में अर्धशतक लगाकर क्रिकेट फैंस को नए साल का बेहतरीन तोहफा दिया है। बे ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में मुनरो ने ये धमाकेदार पारी खेली। इसी के साथ मुनरो ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और डेविड वॉर्नर के बाद अंतर्राष्ट्रीय टी20 में 20 से कम गेंदो में सबसे ज्यादा बार अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/former-west-indies-cricketer-phill-simmons-appointed-afghanistan-teams-coach-674876″][/link-to-post]

18 गेंदो में लगाया मुनरो का ये अर्धशतक टी20 अंतर्राष्ट्रीय का चौथा सबसे तेज अर्धशतक है। बता दें कि 14 गेंदों में 50 रन बनाकर टी20 अंतर्राष्ट्रीय में दूसरे सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी मुनरो के नाम है। दूसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर विंडीज कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले ओवर में मार्टिन गप्टिल के आउट होने के बाद मुनरो ने कप्तान केन विलियमसन के साथ पारी को आगे बढ़ाया। मैच के तीसरे ओवर में मुनरो ने साल 2018 का पहला छक्का लगाया।

TRENDING NOW

कप्तान ब्रैथवेट के पांचवें ओवर में एक छक्का और ती चौके लगाकर मुनरो ने अपना अर्धशतक पूरा किया। अगले ओवर में केस्रिक विलियम्स की गेंद पर मुनरो ने चार लगातार चौके लगाए। हालांकि पांचवीं गेंद पर एक और बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में मुनरो कैच आउट हो गए। मुनरो ने 23 गेंदो में 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 66 रनों का पारी खेली।