×

बीसीसीआई पर लगा 52.22 करोड़ रुपये का जुर्माना

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने जुर्माना लगाया

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - November 29, 2017 7:49 PM IST

BCCI लोगो
BCCI लोगो

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने बुधवार को आईपीएल मीडिया अधिकार के संदर्भ में प्रतिस्पर्धा रोधी गतिविधियों के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) पर 52 करोड़ 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। इससे पहले 2013 में भी सीसीआई ने बीसीसीआई पर जुर्माना लगाया था। जुर्माने के बाद बीसीसीआई ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वो कानूनी तौर पर इस जुर्माने के आधार को समझेगी। अगर जरूरत पड़ेगी तो इसके खिलाफ कोर्ट जाएगी।

सीसीआई ने 44 पन्ने के अपने आदेश में कहा है कि 52 करोड़ 24 लाख रुपये का जुर्माना पिछले तीन वित्त वर्ष में बीसीसीआई के संबंधित टर्नओवर का लगभग 4 . 48 प्रतिशत है। बीसीसीआई की तीन वित्त वर्षों 2013-14, 2014-15 और 2015-16 में औसत कमाई 1164 . 7 करोड़ रुपये रही है। सीसीआई ने कहा, ‘‘आयोग के आकलन में साफ तौर पर पता चला है कि बीसीसीआई ने प्रसारण अधिकारों की बोली लगाने वालों के व्यावसायिक हित केअलावा बीसीसीआई के आर्थिक हितों को बचाने के लिए जानबूझकर मीडिया अधिकार करार में से एक नियम हटाया।’’ फरवरी 2013 में भी सीसीआई ने बीसीसीआई पर 52 करोड़ 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।